-
'कसौटी जिंदगी की' 2 में कोमलिका के किरदार से हिना खान की पॉपुलैरिट में काफी इजाफा हुआ है। तो वहीं हिना खान के सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने के चलते भी फैंस के बीच काफी फेमस हो चुकी हैं। हाल ही में हिना खान ने कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हिना खान ड्रेसिंग सेंस को लेकर अपने खास अंदाज के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं। ऐसे में हिना को इन फोटोज में देख कर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए हिना के चाहने वाले कहते नजर आ रहे हैं कि 'हिना तुम कमाल हो, कुछ भी पहनती हो अच्छी लगती हो।' एक फैन ने लिखा- हिना तुम्हारा स्टाइल बिलकुल निराला है।' एक फैन ने लिखा- 'किलर लुक यार'। तो कोई कहता नजर आया- 'उफ्फ तेरी अदा' बता दे, हिना खान के फैंस इस बीच पूछते नजर आए कि वह अब कसौटी जिंदगी की शो में दोबारा वापसी कब कर रही हैं। हिना खान को इस शो में दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। ऐसे में दर्शक उम्मीद जता रहे हैं कि शो में कोमलिका अपना जादू बिखेरे। देखें हिना खान की ये गॉर्जियस तस्वीरें:- (सभी तस्वीरें हिना खान के इंस्टा. अकाउंट से ली गई हैं।)
-
हिना खान जल्द ही फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।
-
पिछले दिनों हिना अपनी फिल्म के प्रचार के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी पहुंची थीं।
-
इस दौरान हिना खान के ड्रेस की भी खूब चर्चा हुई थी।
-
हिना खान जो भी स्टाइल अटेंप्ट करती हैं उसे बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं।
-
इस लुक में भी हिना खान जच रही हैं।
-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान
