बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 'हीरो' के पहले दिन की सक्सेजफुल के लिए अपने फैन्स को धन्यवाद दिया है। फिल्म में दोनों ही लीड स्टार अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली ने डेब्यू किया है। पहली बार के लिहाज से देखा जाए तो फिल्म में दोनों न्यूकमर की एक्टिंग इंप्रेसिव रही। वहीं बात अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो दो दिन में फिल्म ने 13.47 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। (Image: Bollywood Hungama) जहां फिल्म में एक्शन सीन्स और खूबसूरत सीन्स दर्शकों को बखूबी सिनेमाघरों में रिझाने में कामयाब हो रहे हैं। तो वहीं यंगस्टर्स आदित्य पांचोली के बेटे सूरज औऱ सुनील शेट्टी की बेटे के अभिनय को पहली बार ऑन स्क्रीन देखने के लिए भी एक्साइटिड हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही न्यूकमर बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुख रखते हैं। वहीं सूरज पांचोली पहले से ही जिया खान के केस के चलते फेमस हैं। (Image: Bollywood Hungama) लेकिन में कुछ दर्शक सलमान खान के सॉन्ग इफेक्ट दो ध्यान में रखते हुए भी सिनेमा घरों में खिचे चले आ रहे हैं। फिल्म के लास्ट सीन में सलमान ने अपनी आवाज में मैं हूं तेरा सॉन्ग गाया, जो पहले से ही खबरों की सुर्खियों में अपनी जगह बनाए हुए था। लिहाजा हीरो की सक्सेस से सलमान खुश, फैंस को कहा शुक्रिया! (Image: Bollywood Hungama) बताते दें फिल्म ने पहले दिन छः करोड़ से ज्यादा और दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया। यानी कि 3 दिनों में हीरो ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसी के साथ फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि हीरो फिल्म जल्द ही साल 2015 की कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ देगी। (Image: Bollywood Hungama) इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि सलमान खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने विदशों में भी गुरुवार और शुक्रवार को करीब 2.32 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म में एक्शन के बर्फीली खूबसूरत वादियों में सूरज और अतिया के रोमेंटिंग सीन्स दर्शकों को बखूबी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। (Image: Bollywood Hungama)
