-
बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट तो करते ही हैं लेकिन साथ ही साथ रियल लाइफ में भी वे अपने फैंस का काफी ख्याल रखते हैं। आखिरकार इन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को उनके फैंस ने ही तो बॉलीवुड का सितारा बनाया है। इन स्टार्स के फैंस केवल अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। आज हम ऐसे ही फैंस के लिए बॉलीवुड के कुछ खास सितारों की रियल लाइफ की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आए हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कंगना रनौत की यह तस्वीर एअरपोर्ट पर ली गई है। इसमें उन्हें कैमरे के सामने स्माइल करते देखा जा सकता है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कंगना रनौत को बॉलीवुड में उनकी शानदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। फिलहाल कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
इस तस्वीर में रिया सेन को एअरपोर्ट पर देखा जा सकता है। रिया यहां पर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रिया सेन को आखिरी बार फिल्म 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में देखा गया था। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मलाइका अरोड़ा को इस तस्वीर में जिम से बाहर आते देखा जा सकता है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड में उनकी शानदार फिटनेस के लिए जाना जाता है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
वरुण धवन की यह तस्वीर भी जिम के बाहर ली गई है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
वरुण धवन को पिछली बार फिल्म 'जुड़वा 2' में देखा गया था। फिल्म बॉलीवुड फैंस को काफी पसंद आई थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
वाणी कपूर की यह खास तस्वीर बांद्रा में ली गई है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
वाणी कपूर की पिछली फिल्म 'बेफिक्रे' बॉलीवुड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। (Source: Photo by Varinder Chawla)
