-
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर हर्षवर्धन राणे आज यानी 16 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘सनम तेरी कसम’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले हर्षवर्धन की जिंदगी संघर्षों और प्रेरणाओं से भरी रही है। आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम में 1983 में जन्मे हर्षवर्धन ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित किया, बल्कि पढ़ाई में भी अपनी मेहनत और लगन का उदाहरण पेश किया। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
हर्षवर्धन राणे ने बेहद कम उम्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठाया। महज 16 साल की उम्र में वह एक्टर बनने का सपना लेकर घर से भाग गए। बिना किसी गॉडफादर या इंडस्ट्री में कनेक्शन के, उन्होंने अपने लिए खुद राह बनाई। अपने शुरुआती करियर में हर्षवर्धन ने बतौर फ्रीलांसर इंडस्ट्री में काम किया। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
2008 में उन्होंने हिंदी टीवी सीरीज ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। ‘ना इष्टम’, ‘अवुनु दोनों’, ‘प्रेमा इश्क काधल’, ‘अनामिका’ और ‘माया’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम कर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
हर्षवर्धन को बॉलीवुड में पहचान मिली रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से। इस फिल्म में उनकी और मावरा होकेन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फिल्म की सफलता के बावजूद हर्षवर्धन को बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं मिला जिसकी वह हकदार थे। वह लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
हर्षवर्धन ने एक्टिंग करियर के दौरान अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। हालांकि, 40 की उम्र में उन्होंने पढ़ाई की ओर वापसी का फैसला लिया। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से साइकोलॉजी ऑनर्स में एडमिशन लिया। हर्षवर्धन ने अपनी पढ़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए थे। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
उन्होंने कॉलेज का फर्स्ट ईयर कम्पलीट कर लिया है। 6 जुलाई 2024 को वह फर्स्ट ईयर की आखिरी परीक्षा देने के लिए भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (MVM कॉलेज) में गए थे। यही नहीं, उन्होंने अपने कॉलेज का पहला साल 81.5% अंकों के साथ पास किया। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी और पहले साल की मार्कशीट फैंस के साथ शेयर की थी। इस वीडियो में वह अपने टीचर्स और सीनियर्स का आशीर्वाद लेते नजर आए। उनके इस जज्बे ने उनके फैंस और युवाओं को प्रेरणा दी। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
-
16 की उम्र में घर छोड़ने से लेकर 40 की उम्र में एक दोबारा एक स्टूडेंट बनने तक, उन्होंने अपने साहस और दृढ़ता से यह साबित कर दिया कि असफलता सिर्फ एक सीढ़ी है और मेहनत से हर मंजिल पाई जा सकती है। वहीं, अभिनय के प्रति अपनी कमिटमेंट बनाए रखते हुए हर्षवर्धन जल्द ही फिल्म ‘कुन फाया कुन’ में नजर आएंगे। दर्शकों को उनसे एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है। (Photo Source: @harshvardhanrane/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘इंग्लिश टीचर’ से ‘हनी सिंह की बायोपिक’ तक, OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते क्या है नया? यहां देखें पूरी लिस्ट)