-  
  किसी के लिए भी शादी के बाद अपनी शादीशुदा लाइफ को खुशहाल बनाकर रखना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। आप कई बॉलीवुड रीयल लाइफ पार्टन्स को देख सकते हैं, जिनमें कुछ तो एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं तो कुछ अलग होने के इंतज़ार में हैं। पर्फेकट कपल बनने के लिए और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए यह 5 खास बातें अपने दिमाग में हमेशा रखे…
 -  
  हमेशा खुश रहने की कोशिश करें: हैप्पी मैरिड लाइफ का सबसे बड़ा राज़ है खुशी। जी हां, आपका खुश रहना ही आपके शादीशुदा लाइफ को खुशहाल बना सकता है। अपने आप को हमेशा खुश रखने की कोशिश करे। हर रोज कोई-न-कोई ऐसा काम करें जिससे आपको सबसे ज्यादा खुशी मिलती हो। आप खुश रहेंगी, तभी आपका पार्टन भी खुश रहेगा।
 -  
  पति से डिसकस करें: अपनी बातें कभी मन में ना रखें। दिल की बात और किसी से नहीं लेकिन पति से ज़रूर शेयर करे। यदि आप कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं अपने करियर को लेकर या कहीं और तो पति से सलाह ले, उनकी सुनें और अपनी बातों को बी खुलकर कहे।
 -  
  प्यार का इज़हार करने से ना कतराए: अगर किसी रिश्ते में प्यार ही ना हो तो वह रिश्ता खोकला बन जाता है। ज़रूरत है अपने प्यार को बनाए रखने का। इसके लिए आप अपने पार्टन को सरप्राइज़ दिया करे। छुट्टी वाले दिन साथ मूवी या कहीं घूमने जाया करे। ऐसा करने से आप पति-पत्नी में प्यार भी बना रहेगा और समय के साथ बढ़ता जाएगा।
 -  
  एक-दूसरे के माता-पिता को इज्जत दें: पति-पत्नी एक दूसरे को इज्जत तो देते ही हैं लेकिन यह भी ज़रूरी है हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे के माता-पिता को भी इज्जत दें। इसे घर में बड़ो का आशीवार्द बना रहता है और घर में खुशियां भी भरपूर रहती है।