-
बॉलीवुड में इन दिनों शाहरुख खान और सलमान खान के दोस्ती की खूब चर्चा है। दोनों एक-दूसरे के फिल्मों की ट्विटर पर प्रमोशन करते भी नजर आते हैं। सलमान की बहन अर्पिता की शादी में इन्हें काफी दिनों में एक साथ देखा गया। वैसे ईद जैसे मौके पर इनका एक-दूसरे को मुबारकबाद देना भी इनकी दोस्ती की कहानी बयां करता है।
-
बॉलीवुड में सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिज की दोस्ती भी काफी लोकप्रिय है। जैकलीन 2014 में सलमान की साथ 'किक' फिल्म में नजर आईं थीं, जबिक सोनम 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के साथ नजर आएंगी।
-
ऐसी ही एक जोड़ी श्रद्धा कपूर और कंगना रनोट की है। श्रद्धा ने 2014 में रिलीज फिल्म 'क्वीन' में कंगना के अभिनय की तारीफ की थी। संजय लीला भंसाली की एक पार्टी में भी कंगना से मिलने के बाद श्रद्धा ने अपनी खुशी का इजहार किया था।
-
फिल्म दुनिया से अलग असल जिंदगी में सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती भी नजर आती है। सोनम कपूर ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा था कि उसे आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पीके' के लिए सारे सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। सोनम की इस प्रतिक्रिया से अनुष्का काफी हैरान थीं।
-
दीपिका पादुकोण और कंगना रनोट की यारी भी उस वक्त सामने जब लाइफ ओके अवॉर्ड समारोह में दीपिका ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस सम्मान को उन्होंने कंगना के नाम कर दिया।
-
बॉलीवुड में हाल के कुछ सालों में अपनी पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट और परिणति चोपड़ा भी एक-दूसरे से दोस्ती निभाती हैं। आलिया जहां परिणती से अभिनय की क्लास लेती हैं, तो वहीं दूसरी ओर परिणती आलिया से फैशन के लिए सलाह मशविरा करती हैं।
