-
आज 27 दिसंबर 2016 को सलमान खान अपना 51वं जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम खान है। 27 दिसंबर 1965 को उनका जन्म स्क्रिन राइटर सलीम खान और सुशीला (सलमा) खान के घर हुआ था। बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्होंने कभी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया और संघर्ष करके रोल हासिल किया। 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी के जरिए सलमान ने एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। वैसे एक्टिंग के अलावा खान को पेंटर, गायक, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने वीर और चंद्रमुखी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। (Image Source: Express Archive)
-
सलमान उन चुनिंदा एक्टर में से एक हैं जिनका नाम पीपल मैग्जीन में दुनिया के सबसे हैंडसम मर्द के तौर पर शुमार किया गया था। (Image Source: Express Archive)
-
मुंबई में सलमान खान के फैंस ने भाईजान्स नाम से उन्हें डेडिकेटिड एक रेस्टोरेंट खोला हुआ है। इस होटल में एक्टर को पसंद सभी पसंदीदा डिशेज मिलती हैं। (Image Source: Express Archive)
-
सलमान खान को साबुन से बहुत प्यार है। उनके बाथरुम में हर किस्म के साबुन मौजूद हैं। (Image Source: Express Archive)
-
बचपन से ही सलमान खान बहुत अच्छे तैराक हैं। स्कूल मे उनकी तैराकी इतनी अच्छी थी कि उन्हें राष्ट्रीय लेवल पर भेजने के बारे में सोचा जा रहा था। (Image Source: Express Archive)
-
हिमेश रेशमिया, संजय लीला भंसाली और साजिद-वाजिद जैसे लोगों को इंडस्ट्री में लाने में सुल्तान ने काफी मदद की है। (Image Source: Express Archive)
-
शाहरुख खान से पहले सलमान खान को बाजीगर ऑफर की गई थी। लेकिन फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने का आइडिया उन्हें पसंद नहीं आया और फिल्म को ना कह दिया। (Image Source: Express Archive)
-
सलमान खान ने जय हो के पोस्टर को बनाया था। ऐसा कहा जाता है कि आमिर खान के घर में ज्यादातर पेंटिग्स भाईजान की बनाई हुई हैं। (Image Source: Express Archive)
-
बचपन से ही सलमान खान एक लेखक बनना चाहते थे। टाउइगर और श्रद्धा की फिल्म बाघी का आइडिया भी सलमान खान का था। इसी वजह से फिल्म में उन्हें क्रेडिट दिया गया था। (Image Source: Express Archive)
-
सलमान खान हमेशा अपने हाथ में फिरोजा का ब्रेसलेट पहनते हैं। उनके पिता सलीम खान भी ऐसा ही ब्रेसलेट पहनते हैं और इसे बहुत लकी माना जाता है। (Image Source: Express Archive)