-

आज भारत के सबसे ताकतवर जड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 65वीं जन्मदिन है। (फोटो: भाषा)
-
वह साल 1965 था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा था और पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में गुजरने वाले सैनिकों की सेवा में जुटे हुए थे। (फोटो: भाषा)
-
देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी आए दिन नई कोशिशें जारी करते रहते हैं। (फोटो: भाषा)
मोदी को हर बच्चा, युवा, बुढ़ा अपना साथी मानता है, क्यों मोदी करते हैं उनसे 'मन की बात' (एक्सप्रेस फोटो) -
यह बहुत कम लोग जानते हैं कि मोदी का दूसरा नाम तरुण भी हैं। (एक्सप्रेस फोटो)
-
अमेरिका, चीन और नेपाल, भूटान जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ खाड़ी के देशों से भी कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में सफल रहे पीएम की अगली लड़ाई भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के लिए है। (फोटो: रॉयटर्स)
मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी तेज़ छवि और बोल के लिए लोकप्रिय हैं। हर किसी को अपना दिवाना बनाने में आगे हैं सबके प्यारे मोदी। (फोटो: नीरज प्रियदर्शी) -
नरेंद्र मोदी को कोई कट्टरपंथी मानता है तो कोई उदारवादी, सच तो यही है कि जो जैसे अपनाता उनके हो जाते हैं मोदी। (फोटो: भाषा)
-
दुनिया कुछ भी कहे सच तो यही है कि मोदी दृढ़ निश्चयी हैं और यह बात वह लगातार साबित भी करते दिख जाते हैं। असीम राष्ट्रवादी का टैग भी नरेंद्र मोदी को मिल चुका है। (फोटो: भाषा)
-
वह ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश की जनता से सीधा संवाद शुरू किया है। वह चाहे रेडियो, टीवी हो या इंटरनेट पीएम मोदी इन संचार साधनों का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। अब बात सोशल साइट ट्विटर की करें तो देश के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर सक्रिय रहते हैं। वे युवा पीढ़ी के साथ कदम मिलाते हुए सेल्फी ले रहे हैं। (फोटो: भाषा)