-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा गुरुवार को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कोंकणा का जन्म 3 दिसबंर, 1979 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। वह साइंस राइटर और जर्नलिस्ट मुकुल शर्मा की बेटी हैं। उनकी मां अपर्णा सेन एक फेमस फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। वैसे तो कोंकणा 4 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ से। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला।
-
2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘पेज 3’ से वह बॉलीवुड में भी फेमस हो गईं।
इसके बाद ‘ओमकारा’ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अभिनय को सैफ और करीना से ज्यादा सराहा गया और उन्हें अवॉर्ड भी मिला। 2006 में को लाइफ इन मेट्रो में भी कोंकणा नजर आई। इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। 2009 में कोंकणा ने अपनी उम्र से छोटे एक्टर रणबीर कपूर के साथ Wake up Sid मूवी में अभिनय किया। इस मूवी का गूंजा सा है कोई एक तारा सॉन्ग को काफी सराहना मिली। इसके बाद कोंकणा ने फिल्म ‘आजा नच ले’ में को-स्टार रहे एक्टर रनवीर शौरी से निजी तौर पर साल 2010 में शादी की और कुछ ही महीनों बाद बेटे हारून को जन्म दिया। दरअसल कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी इसीलिए दोनों ने जल्दबाजी में शादी की अनाउंसमेंट कर दी। कुछ महीनों पहले ही दोनों की सेपरेशन की खबरें सामने आई हैं।