-

80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला ने मिस इंडिया बनने के बाद एक्टिंग की शुरुआत की थी। जूही साल 1984 में मिस इंडिया बनी थीं। इसके दो साल बाद 1986 में उन्होंने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में एंट्री ली।
-
गुलाब गैंग ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें जूही और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया था। दोनों अपने जमाने में एक दूसरे की कॉम्पिटीटर हुआ करती थीं। इसके साथ ही गुलाब गैंग जूही के करियर की पहली वो फिल्म थी जिसमें वे नेगेटिव रोल में नजर आई थीं।
-
90 के जशक की एक्ट्रेसेज में जूही ही ऐसी हीरोइन हैं जिसने सलमान की हीरोइन के रोल में कोई फिल्म नहीं की। हालांकि सलमान दीवाना- मस्ताना फिल्म में जूही के हस्बेंड के रोल में एक सीन के लिए नजर आए थे।
-
जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं। इसमें शाहरुख खान और जय मेहता उनके पार्टनर्स हैं।
-
जूही ने 1995 में इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से शादी कर ली थी। इनके दो बच्चे हैं उनका नाम जाह्ववी और अर्जुन है।
-
एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि वह फिल्मों में काम करने की जगह राइटर बनना चाहती थीं।
-
यश चोपड़ा ने जूही को फिल्म दिल दो पागल है में करिश्मा वाला रोल ऑफर किया था। लेकिन जूही उस फिल्म में माधुरी के अलावा के दूसरी एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं करना चाहती थीं।