-

जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है।
-
जैकी श्रॉफ को हमेशा से स्टाइल और कुकिंग में बेहद इंटरेस्ट था। एक बार उन्होंने ताज होटल में बतौर शेफ इंटर्नशिप करने की कोशिश की थी। लेकिन डिग्री ना होने की वजह से जैकी रिजेक्ट हो गए थे। जैकी ने एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर नौकरी पाने की कोशिश भी की थी। लेकिन वहां भी वो रिजेक्ट हो गए थे।
जैकी श्रॉफ की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। जैकी और आयशा पहली बार तब मिले थे जब आयशा 13 साल की थीं। उस वक्त वह अपनी स्कूल बस में थीं। जब बस रुकी तो उन्होंने आयशा ने उनका नाम पूछा और बताया कि वह रिकॉर्ड्स की दुकान पर जा रहे हैं। यहां से जैकी और आयशा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। -
जैकी श्रॉफ को पहला ब्रेक सुभाष घई की फिल्म हीरो से मिला था। सुभाष घई ने ही जैकी को उनका स्क्रीन नेम जैकी श्रॉफ दिया था।
-
जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग से शुरुआत की थी। देव आनंद जैकी के चारमिनार के ऐड से काफी इंप्रेस्ड थे। इसलिए उन्होंने साल 1978 में उन्हें फिल्म स्वामी दादा ऑफर की थी।