-
Gauri Khan Birthday Special: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक सफल प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। 53 साल की गौरी कई सेलिब्रिटीज के घर और ऑफिस डिजाइन कर चुकी हैं। (Source: @gaurikhan/instagram)
-
फिल्मी दुनिया से दूर गौरी खान ने अपनी काबिलियत के दम पर एक अलग मुकाम बनाया है। उनकी डिजाइनर बनने की जर्नी का जिक्र साल 2021 में लॉन्च हुई उनकी बुक ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ में किया गया है। (Source: @gaurikhan/instagram)
-
बता दें, गौरी दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स किया है। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) से 6 महीने का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। (Source: @gaurikhan/instagram)
-
हालांकि, फैशन डिजाइनिंग से गौरी इंटीरियर की फील्ड तब आई जब उनके पति शाहरुख खान ने मुंबई में घर खरीदा। अपनी पत्नी की पहली किताब के लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने घर तो खरीद लिया लेकिन उसे सजाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। (Source: @gaurikhan/instagram)
-
शाहरुख ने बताया, “जब हमने मन्नत को खरीदा था, तो ज्यादा पैसा नहीं बचा था। घर टूटा-फूटा भी और उसे बनवाना भी था। हमने एक डिजाइनर को बुलाया, उसने इतनी फीस मांगी कि हम दें नहीं सकते थे। इसके बाद खुद गौरी ने मन्नत को डिजाइन करने का फैसला किया।” (Source: @gaurikhan/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “गौरी ने अपनी क्रिएटिवीटी से मन्नत का पूर हुलिया बदल दिया। यहीं से गौरी का रुझान इंटीरियर डिजाइनिंग की ओर हुआ और ये उनका पहला प्रोजेक्ट भी था।” (Source: @gaurikhan/instagram)
-
बता दें, गौरी खान की क्लाइंट लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि मुकेश अंबानी समेत कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से लेकर करण जौहर का बंगला, आलिया भट्ट की वैनिटी वैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर भी डिजाइन किया है। (Source: @gaurikhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: 43 की श्वेता तिवारी संग रोमांटिक हुए 57 के रोनित रॉय, 22 साल बाद फिर दिखा इस जोड़ी का जलवा)