-
दीप्ति नवल पंजाब के अमृतसर में पैदा हुई थीं। लेकिन पिता की जॉब के चलते वह न्यू यॉर्क सिटी शिफ्ट हो गई थीं।
-
दीप्ति नवल एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन पेंटर भी हैं। दीप्ति के पिता चाहते थे कि वह पेंटर बनें लेकिन उनका मन एक्टिंग में ही लगता था।
-
दीप्ति की एक पेंटिंग प्रेग्नेंट नन काफी चर्चा में आई थी। इसके बाद उन्हें इस पेंटिग के बारे में बताना पड़ा था कि इसका मतलब और महत्व क्या है।
-
दीप्ति नवल ने फिल्म मेकर प्रकाश झा से शादी की थी। दोनों की एक अडॉप्टेड बेटी भी है। शादी के दो साल बाद ही दीप्ति और प्रकाश अलग हो गए थे। लेकिन दीप्ति ने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की।
-
दीप्ति नवल फारुख शेख की अच्छी दोस्त थीं। फारुख शेख की मौत के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि वो काफी फ्लर्टी मिजाज के थे। लेकिन इसका असर मुझ पर नहीं हुआ क्योंकि हमारी दोस्ती काफी गहरी थी।
-
हैप्पी बर्थडे दीप्ति नवल
-