-

भारतीय फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी का जन्म 23 जनवरी 1947 को पाकिस्तान के राज्य कराची में हुआ था। उस समय भारत अग्रेंजो का गुलाम हुआ करता था। उनके पिता का नाम गोपालदास परमानंद सिप्पी है जो इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता थे। रमेश के बेटे रोहन सिप्पी भी एक निर्देशक हैं। उनकी पत्नी का नाम किरण जुनेजा है। इस साल सिप्पी अपना 70वां जन्मदिन मनाएंगे। उन्हें शोले जैसी फिल्म इंडस्ट्री को देने के लिए जाना जाता है। 2013 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से एक पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। (Image Source: Express Archive)
-
रमेश सिप्पी का बर्थ नेम रमेश गोपालदास सिपाहीमालानी है। (Image Source: Express Archive)
-
फिल्मों के साथ उनका नाता नौ साल की उम्र में ही जुड़ गया था। 1953 में आई फिल्म शहंशाह में उन्होंने अचला सचदेवा के बेटे का किरदार निभाया था। (Image Source: Express Archive)
-
दूरदर्शन पर प्रसारित होने भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित शो बुनियाद का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। (Image Source: Express Archive)
-
1971 में आई फिल्म अंदाज के जरिए उन्होंने अपने फिल्म निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। (Image Source: Express Archive)
-
15 अगस्त 1975 को शोले की रिलीज से एक हफ्ते पहले लंदन में सिप्पी गिरफ्तार होते-होते बचे थे। (Image Source: Express Archive)
-
2005 में बेस्ट फिल्म ऑफ 50 ईयर्स का अवॉर्ड रमेश सिप्पी की फिल्म शोले को दिया गया था। (Image Source: Express Archive)