-
साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassandani) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो टीवी, बॉलीवुड और साउथ तक में अपनी एक्टिंग का लोह मनवा चुकी हैं। 42 साल की एक्ट्रेस आज भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं मगर उनकी लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने भी अपनी लाइफ में एक सफल एक्ट्रेस बनने के लिए काफी संघर्ष किए हैं।
-
अनीता हसनंदानी के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 14 अप्रैल, 1981 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल के अलावा तेलुगू, कन्नड़ तमिल और पंजाबी में भी काम किया है। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री तेलुगू मूवी ‘नुव्वु नेनू’ से साल 2001 में की थी।
-
हालांकि, अनीता की किस्मत टीवी सीरियल्स से चमकी थी। उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ से की थी।
-
इसके अलावा अनीता ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसमें ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘हीरो’और ‘कुछ तो है’ जैसे फिल्मों में काम किया था। उनका पॉपुलर गाना ‘दिल डिंगडॉन्ग डोले’ तुषार कपूर के साथ काफी हिट रहा था।
-
लेकिन अनीता का शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा था। शुरुआती समय में काम ना मिलने के चलते वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इस दौरान उनके लिए एकता कपूर लकी साबित हुईं।
-
एकता कपूर ने उन्हें अपने सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में काम दिया, जिससे उनकी किस्मत बदली। इसके अलावा अनीता उनके साथ ‘नागिन 3’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ में काम किया था। इसके बाद तो अनीता हसनंदानी की लाइफ एकदम ही बदल गई और आज वो घर-घर में अपने किरदार के लिए फेमस हो गईं।
-
वहीं, अनीता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। साल 2005-06 में उनके और एजाज खान के अफेयर के चर्चे खूब रहे हैं। लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस साल 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी संग सात फेरे ले लिए थे।
-
शादी के बाद अनीता हसनंदानी ने लेट प्रेग्नेंसी को प्राथमिकती दी। वो 40 साल की उम्र में मां बनी थीं। 9 फरवरी, 2021 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम आरव रखा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरों से भी काफी चर्चा में रहती हैं।