-

आमिर खान स्कूल के दिनों में लॉन टेनिस में इंटरेस्टेड थे। वह स्कूल की तरफ से स्टेट लेवल तक खेले थे। उनके फेवरेट प्लेयर रॉजर फेडरर हैं।
-
16 साल की उम्र में आमिर खान ने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के साथ मिलकर एक साइलेंट फिल्म बनाई थी। इसका नाम पैरानोइआ था।
-
आमिर खान ने अवंतर नाम का एक थिएटर ज्वाइन किया था। इस ग्रुप में उन्होंने दो साल बैकस्टेज काम किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया।
-
आमिर खान की पहली फीचर फिल्म केतन मेहता की एक डॉक्युमेंट्री फिल्म होली थी। यह फिल्म एफटीआईआई के स्टूडेंट्स ने बनाई थी। इस फिल्म के क्रेडिट्स में आमिर खान का नाम आमिर हुसैन खान लिखा गया था।
-
आमिर की पत्नी किरण राव की मानें तो आमिर खाने पीने में कुछ भी परहेज नहीं करते और उन्हें नहाना कुछ खास पसंद नहीं है।