-

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार भले ही 50 साल के होने वाले हों, लेकिन उनकी फिटनेस और उनकी स्टाइल को देखकर नहीं लगता है कि ये एक्शन हीरो 50 साल के हैं। (sources- social media)
-
अक्षय पिछले कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उनके बेटे आरव भी बॉलीवुड में कदम रखेंगे और आरव ने इसकी तैयारी सालों पहले से शुरू कर दी है। (sources- social media)
-
आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 को हुआ था और अब वह करीब 15 साल के हो गए हैं। आरव अपने पिता अक्षय कुमार की तरह ही बेहद स्मार्ट और फिट हैं। (sources- social media)
-
आरव ने मुंबई के जुहू स्थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही कुकिंग कोर्स की भी पढ़ाई की है इसकी ट्रेनिंग आरव ने लंदन में ली है। (sources- social media)
-
अक्षय की तरह आरव भी फिटनेस पर बेहद ध्यान देते हैं और यही वजह है कि वह खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते हैं। आरव ने जूडो-कराटे में फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। (sources- social media)
-
बताया जाता है कि आरव ने 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी। जूडो नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता है। (sources- social media)
-
इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आरव बॉलीवुड में एक्शन करने के लिए तो एकदम फिट हैं। (sources- social media)
-
अक्षय आरव के लिए कहते हैं कि 'आरव बहुत अच्छा लड़का है। मुझे गर्व है कि मैं उसका पिता हूं। वह बड़ों की बहुत इज्ज्त करता है, और मैं उससे ऐसी ही अपेक्षा रखता हूं।' (sources- social media)
-
ट्विंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'उनका बेटा आरव बिल्कुल अक्षय की तरह है, वो शांत रहता है और खाने पीने में भी बेहद अलग है। आरव अपने समय का पाबंद है और खेलने के साथ वो पढ़ाई में भी मन लगाता है।' (sources- social media)
-
हाल ही में आरव मां ट्विंकल खन्ना की बुक लॉन्चिंग पर नजर आए थे। तस्वीरों में आरव बेहद ही स्मार्ट नजर आ रहे हैं। (sources- social media)
-
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान पीएम और अक्षय कुमार ने एक शो में शिरकत की थी। इस दौरान आरव भी वहीं मौजूद थे। अक्षय ने ट्वीट करके ये तस्वीर अपलोड की थी। पीएम ने अपने ही अंदाज आरव के साथ मस्ती की थी। (sources- social media)
-
जहां अक्षय कुमार को पार्टी में नहीं देखा जाता वहीं आरव अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखे जाते हैं। कई बार उनकी तस्वीरें मीडिया में छाई रही हैं। (sources- social media)