-
पाकिस्तान के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण इन एक्टर्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसकी वजह से वो बॉलीवुड में काम नहीं कर सकते। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे बहुत से पाक सेलेब्स हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था।
-
Sanam Jung
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम जंग कई बार दावा कर चुकी हैं कि उन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन उसमें बोल्ड सीन के चलते उन्होंने मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वह बोल्ड और धोखा देने वाले सीन नहीं करेंगी। (Source: Sanam Jung/Facebook) -
Hamza Ali Abbasi
पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और वरुण धवन की फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उनके अनुसार फिल्म में पाकिस्तानी विरोधी कंटेंट था। (Source: Hamza Ali Abbasi/Facebook) -
Fatima Effendi
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने फातिमा एफेंदी को एक हॉरर फिल्म में एक रोल ऑफर किया था। लेकिन फिल्म में बोल्ड सीन्स की वजह से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। (Source: Fatima Effendi/Facebook) -
Sheheryar Munawar
एक्टर, निर्देशक, और टीवी होस्ट शहरयार मुनव्वर सिद्दीकी को बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर से एक फिल्म का ऑफर मिला था। लेकिन फिल्म में उनका बोल्ड कैरेक्टर होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। (Source: Sheheryar Munawar/Facebook) -
Ayeza Khan
एक्ट्रेस आयजा खान को बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली से एक फिल्म का ऑफर मिला था। मगर एक्ट्रेस ने इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह सिर्फ पाकिस्तानी प्रोडक्शन में ही काम करना चाहती थीं। (Source: Ayeza Khan/Facebook) -
Faysal Quraishi
फैसल कुरैशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास बॉलीवुड के 2-3 ऑफर आए थे, मगर उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। इस वजह से उन्होंने सभी ऑफर ठुकरा दिए। (Source: Faysal Quraishi/Facebook) -
Mehwish Hayat
मेहविश हयात को फिल्म डेढ़ इश्किया में हुमा कुरैशी की भूमिका और फन्ने खां में ऐश्वर्या राय वाले रोल का ऑफर मिला था। (Source: Mehwish Hayat/Facebook)
(यह भी पढ़ें: माहिरा खान ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, मां को दुल्हन बना देख इमोशनल हुआ बेटा)
