-
गुरमीत चौधरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स हैं। उन्होंने अभी तक कई शो और फिल्मों में काम किया है और लोगों को उनका अभिनय भी काफी पसंद आता है। गुरमीत को टीवी शो ‘रामायण’ से एक अलग पहचान मिली। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
-
इस शो में एक्टर ने भगवान राम का किरदार निभाया था। वहीं, देबिना बनर्जी शो में ‘सीता’ बनी थीं। इसी शो के दौरान एक्टर देबिना पर अपना दिल हाल बैठे थे और हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने अपने माता-पिता को बिना सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
MMS स्कैंडल में फंस चुकी हैं साउथ की ये एक्ट्रेसेस, कमल हासन की बेटी का नाम भी है शामिल -
इंस्टेंट बॉलीवुड ने गुरमीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी लव स्टोरी बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने देबिना से 19 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी, इस उम्र में कानूनी रूप से शादी का अधिकार नहीं था। वहीं, उन्होंने ये फैसला क्यों लिया इसका भी खुलासा किया। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
-
गुरमीत ने शेयर किया कि 19 साल की उम्र में ही मैंने शादी कर ली थी। उस समय देबिना साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर रही थीं। उस समय मेरे पास एक स्प्लेंडर बाइक होती थी, जिसमें पेट्रोल डालने के पैसे नहीं होते थे। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
-
फिर वो फिल्में साइन करती गई और मुझे लगा कि अरे यार अब तो वो बड़े-बड़े स्टार्स के साथ शूट कर रही है, वहां पर कोई पटा लेगा, शादी हो जाएगी और मैं ऐसे ही स्पेलंडर में घूमता रह जाऊंगा। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
-
फिर क्या एक्टिंग स्टार्ट और एक दिन कॉल किया फिर कहा कि मैं बहुत मिस कर रहा हूं। थोड़ा रोना-धोना स्टार्ट हुआ और फिर गलती से देबिना के मुंह से निकल गया कि मेरा मन कर रहा है कि मैं आऊं और यहां पर न शादी कर लें। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
-
मैंने कहा हां हम न शादी कर लेते हैं और किसी को बताएंगे नहीं, क्योंकि मेरी उम्र 19 साल थी और किसी को पता नहीं चला, कुछ सालों बाद हमने पेरेंट्स को बताया कि हमने शादी कर ली है, लेकिन तब तक स्पेलंडर से मर्सिडीज आ चुकी थी। (Photo Credit: Debinna Bonnerjee/Insta)
इन 8 Psycho Thriller फिल्मों को देखकर डर से सिहर जाएंगे आप, हर मोड़ पर देखेंगे खतरनाक ट्विस्ट और टर्न