टीवी और फिल्म स्टार गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ इन दिनो यूरोप घूम रहे हैं। टीवी शो रामायण में एक साथ भगवान राम और सीता का रोल निभा चुके गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी की थी। गुरमीत और देबिना दोनों टीवी पर कई शो में नजर आ चुके हैं। गुरमीत ने अब टीवी से फिल्मों की तरफ रुख कर लिया है। गुरमीत जल्द जेपी दत्ता की फिल्म पल्टन में नजर आएंगे। इन दिनों गुरमीत और देबिना दोनों इंस्टा पर अपनी यूरोप ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यूरोप की बेहद खूबसूरत वादियों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यूरोप ट्रिप के दौरान दोनों ने लंदन, ब्रसेल्स, प्राग, वियना और बुडापेस्ट जैसे शहरों में वक्त बिताया। आगे की स्लाइड्स में देखिए इस ट्रिप से जुड़ी कुछ और तस्वीरें… (सभी पिक्चर्स – इंस्टाग्राम) -
गुरमीत और देबिना 19 जनवरी को भारत लौट आएंगे।
-
भारत लौटने के बाद गुरमीत जेपी दत्ता की फिल्म पल्टन की शूटिंग पूरी करेंगे। पल्टन में उनके साथ सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर नजर आएंगे।
-
गुरमीत चौधरी पिछले साल फिल्म वजह तुम हो में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा गुरमीत झलका दिखला जा सीजन 5 के विनर भी हैं।
-
देबिना भी कई दूसरे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
-
गुरमीत और देबिना।
-
गुरमीत और देबिना।