-
समय के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। फिल्मों की कहानी को असल जिंदगी से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर तरीके से पेश करने के लिए लेखक बहुत मेहनत करते रहते हैं। वहीं आज के बदलते बॉलिवुड के दौर में पुरुष लेखकों की तुलना में महिला लेखकों द्वारा लिखे गए मेल किरदार कई ज्यादा बेहतर साबित हुए हैं। चलिए जानते हैं उन अद्भुद मेल किरदारों के बारे में जिसे महिला लेखक ने लिखा है और किरदार के जरिए लोगों का दिल जीता है।
-
Jehangir Khan in Dear Zindagi
फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में जहांगीर खान यानी डॉ जुग का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है। इस किरदार को गौरी शिंदे ने लिखा है। (Still from Film) -
Iqbal in Raazi
फिल्म ‘राजी’ में इकबाल का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। इस किरदार को मेघना गुलजार और भवानी अय्यर ने लिखा है। (Still from Film) -
Vicky and Robbie in Manmarziyaan
फिल्म ‘मनमर्जियां’ में विक्की और रॉबी का किरदार विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन ने निभाया है। कनिका ढिल्लन द्वारा इन दोनों किरदारों को उकेरा गया है। (Still from Film) -
Murad and Shrikant in Gully Boy
फिल्म ‘गली बॉय’ में मुराद और श्रीकांत की भूमिका रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने निभाया है। इन किरदारों को जोया अख्तर द्वारा लिखा गया है। (Still from Film) -
Raj Batra in Hindi Medium
फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में राज बत्रा का किरदार इरफान खान द्वारा निभाया गया है। इस किरदार को राइटर जीनत लखानी ने लिखा था। (Still from Film) -
Shutu in A Death in The Gunj
फिल्म ‘ए डेथ इन द गंज’ में शुटु का किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है। इस किरदार को कोंकणा सेन द्वारा लिखा गया है। (Still from Film) -
Rana in Piku
फिल्म ‘पीकू’ में राणा का किरदार इरफान खान ने निभाया था। राणा के किरदार को जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखा गया है। (Still from Film) -
Vikram Singh Rathore in Khoobsurat
फिल्म ‘खूबसूरत’ मे विक्रम सिंह राठौड़ का किरदार एकटर फवाद खान ने निभाया था। विक्रम सिंह राठौड़ के किरदार को इंदिरा बिष्ट और जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: Jawan से पहले शाहरुख ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल, जानिए कौन हुई हिट और कौन फ्लॉप)
