-
हाल ही में एक्ट्रेस गुल पनाग ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में गुल थोड़े अलग लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल गुल की ये तस्वीर कुछ वक्त पहले की है। गुल तस्वीर में छोटे बालों में दिखाई दे रही हैं। फोटो में गुल अलग लुक और हेयरस्टाइल के चलते पहचान में नहीं आ रही हैं। तस्वीर में गुल बाइक पर बैठ कर टशन दिखा रही हैं। आपको बता दें, गुल को बाइक्स का काफी शौक है। गुल ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए गुल लिखती हैं, 'थ्रोबैक छोटे बालों वाली तस्वीर। #बाइक #मोटरसाइकल #मोटरसाइकल डायरीज #मोटरसाइकललाइफ'।
-
गुल के शौक बाकी लड़कियों से थोड़ा हट कर हैं। बाइक्स के अलावा गुल को कार चलाने का भी बहुत शौक है। अभिनय की दुनिया के बाद वह सबसे ज्यादा महत्व कार और बाइक राइडिंग को ही देती हैं। इतना ही नहीं गुल ने फॉर्मूला ई रेसिंग कार को भी ड्राइव किया हुआ है।
-
एक एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ गुल वीओ आर्टिस्ट भी हैं। गुलने फिल्म धूप से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
-
गुल हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
-
वहीं गुल साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटिफुल का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं।
-
गुल साल 2014 में राजनेतिक पार्टी 'AAP' (आम आदमी पार्टी) में शामिल हो गईं।
-
लोकसभा चुनाव में गुल आम आदमी पार्टी से चंडीगढ से प्रप्याशी रहीं।
-
इनका मुकाबला एक्ट्रेस किरण खेर और पवन बंसल से हुआ। वहीं गुल इस चुनाव में किरण खेर से हार गई थीं।
-
-
-
-