-
बॉलीवुड के 'राजा बाबू' गोविन्दा एक बार फिर टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
गोविंदा डांस शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' के निर्णायक के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। गोविन्दा को अच्छे टेलीविजन शो का हिस्सा बनने से कोई ऐतजार नहीं है।
-
गोविंदा ने कहा, "मैं हर सही और अच्छी चीज के लिए तैयार हूं लेकिन शो ऐसा होना चाहिए, जिससे मुझे लगे कि इसमें मेरे पास दर्शकों को देने के लिए कुछ है। मैं टेलीविजन शो को तभी हां कह पाऊंगा।"
-
गोविंदा पिछली बार छोटे पर्दे पर वर्ष 2001 में गेम शो जीतो छप्पर फाड़ के सूत्रधार के रूप में नजर आए थे। 'डीआईडी सुपर मॉम्स' के निर्णायक मंडल में गोविंदा के अलावा नृत्य निर्देशक गीता कपूर और टेरेंस लेविस भी होंगे। गोविंदा ने कहा इस शो में शामिल होने की वजह उनकी मां हैं।
-
गोविंदा ने कहा कि मां मेरे लिए हमेशा खास रही हैं। मैंने आज जो भी सफलता पाई है, उसके लिए मेरी मां काफी जिम्मेदार हैं। मुझे यकीन है कि मेरी इस बात से कई लोग सहमत होंगे।