-

2026 गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में इस साल कई ऐसी फिल्में चर्चा में रहीं, जिन्होंने न सिर्फ अवॉर्ड जीते बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल भी जीत लिया। अच्छी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हैं या जल्द होने वाली हैं। अगर आप भी अवॉर्ड-विनिंग और क्वालिटी सिनेमा देखना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है। (Still Form Films)
-
Blue Moon
यह बायोग्राफिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म एक लेखक हार्ट के जीवन पर आधारित है, जो Oklahoma! म्यूजिकल की ओपनिंग नाइट पर अपने अतीत, रिश्तों और फैसलों पर आत्ममंथन करता है। थिएटर और म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह फिल्म खास अनुभव देती है।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still Form Film) -
Bugonia
यह 2025 की ब्लैक कॉमेडी फिल्म दो युवकों की कहानी है, जो एक ताकतवर CEO को यह सोचकर किडनैप कर लेते हैं कि वह इंसान नहीं बल्कि एक एलियन है, जो पृथ्वी को नष्ट करना चाहती है। फिल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक व्यंग्य भी पेश करती है। सटायर और अजीबोगरीब ट्विस्ट्स से भरी यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग है।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still Form Film) -
Frankenstein
2025 की यह अमेरिकन गॉथिक साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म एक अहंकारी वैज्ञानिक की कहानी है, जो जीवन रचने के प्रयोग में खतरनाक परिणामों का सामना करता है। क्लासिक कहानी को मॉडर्न ट्रीटमेंट के साथ पेश करती यह फिल्म विजुअली और थीम के स्तर पर काफी प्रभावशाली है।
कहां देखें: Netflix
(Still Form Film) -
Hamnet
भावनाओं से भरपूर यह ब्रिटिश ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ड्रामा पिक्चर और बेस्ट एक्ट्रेस (जैसी बकली) का अवॉर्ड जीत चुकी है। फिल्म विलियम शेक्सपियर और उनकी पत्नी एग्नेस हैथवे के पारिवारिक जीवन को दिखाती है, खासतौर पर उनके 11 वर्षीय बेटे हैमनेट की मृत्यु के बाद के दर्द को।
कहां देखें: जल्द स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
(Still Form Film) -
KPop Demon Hunters
यह एक अनोखी एनिमेटेड म्यूजिकल अर्बन फैंटेसी फिल्म है। एनिमेशन और म्यूजिकल फैंस के लिए यह फिल्म खास है। कहानी एक K-pop गर्ल ग्रुप Huntrix की है, जो स्टेज पर स्टार हैं और असल जिंदगी में डेमन हंटर्स हैं। उनका सामना एक राइवल बॉय बैंड से होता है, जिसके सदस्य असल में राक्षस हैं। रंगीन विजुअल्स और अनोखी कहानी इसे फैमिली एंटरटेनर बनाती है।
कहां देखें: Netflix
(Still Form Film) -
One Battle After Another
पॉल थॉमस एंडरसन की यह बहुचर्चित ब्लैक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर फिल्म 2026 गोल्डन ग्लोब्स की सबसे बड़ी विजेता रही। फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी पिक्चर भी शामिल है। कहानी एक पूर्व क्रांतिकारी की है, जिसे अपनी बेटी को बचाने के लिए फिर से हिंसक जिंदगी में लौटना पड़ता है।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still Form Film) -
Sinners
हॉरर पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म परफेक्ट है। यह 2025 की अमेरिकन हॉरर फिल्म दो जुड़वां भाइयों की कहानी है, जो अपना अतीत छोड़कर नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके शहर में उनसे भी बड़ा खौफनाक सच उनका इंतजार कर रहा होता है। डर, रहस्य और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह एक मजबूत विकल्प है।
कहां देखें: JioHotstar
(Still Form Film) -
The Secret Agent
गोल्डन ग्लोब 2026 में बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म और बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने वाली यह फिल्म भी काफी चर्चा में रही। सशक्त अभिनय और दमदार कहानी के कारण यह फिल्म इंटरनेशनल सिनेमा प्रेमियों के लिए खास है।
कहां देखें: Prime Video
(Still Form Film) -
Train Dreams
डेनिस जॉनसन की मशहूर नोवेला पर आधारित यह पीरियड ड्रामा फिल्म 20वीं सदी की शुरुआत के अमेरिका में बसे एक लॉगर और रेलवे वर्कर रॉबर्ट ग्रेनियर की जिंदगी को दिखाती है। सादगी, प्रकृति और इंसानी भावनाओं की खूबसूरत झलक इस फिल्म की खासियत है।
कहां देखें: Netflix
(Still Form Film) -
Wicked: For Good
ब्रॉडवे म्यूजिकल पर आधारित इस दो-भागीय फिल्म का दूसरा हिस्सा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। एल्फाबा और ग्लिंडा की दोस्ती और संघर्ष इस फिल्म का केंद्र है। फैंटेसी, म्यूजिक और इमोशनल ड्रामा का शानदार मेल इसे मस्ट-वॉच बनाता है।
कहां देखें: Apple TV+
(Still Form Film)
(यह भी पढ़ें: बार-बार देखें फिर भी उतनी ही मजेदार लगती हैं ये ऑल टाइम आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में, देखें लिस्ट)