-
2023 में साउथ की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, इन्हीं में से कई फिल्में तमिल भाषा में रिलीज होगीं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो तमिल भाषा में रिलीज होने वाली हैं।
-
Thangalaan
हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘थंगालान’ 26 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता विक्रम और पसुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जबकि पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। -
Kanguva
एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कांगुवा: ए माइटी वैलिएंट’ सागा 11 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए दिशा पटानी और बॉबी देओल तमिल में डेब्यू करेंगे। -
Vidaa Muyarchi
मागीज़ थिरुमेनी के डायरेक्शन में बन रही तमिल फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ मई 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा और अरव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। -
Indian 2
1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल ‘इंडियन 2’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। -
Captain Miller
अरुण माथेश्वरन के डायरेक्शन में बन रही एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ इसी साल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। -
The Greatest of All Time
वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बन रही साइंस फिक्शन फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (G.O.A.T) इसी साल रिलीज हो सकती है जिसमें विजय डबल रोल में नजर आएंगी। -
Viduthalai Part 2
वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बन रही पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 2’ इस साल रिलीज हो सकती है। यह फिल्म ‘विदुथलाई’ पार्ट 1 का सीक्वल है। इस फिल्म में सोरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन और राजीव मेनन मुख्य भूमिका में हैं। -
Vettaiyan
टी. जे. ग्नानवेल के डायरेक्शन में बन रही तमिल फिल्म ‘वेट्टाइयां’ इस साल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।
