-
हर साल भारत में अलग-अलग भाषा में कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें हिंदी भाषा की फिल्मों को बॉलीवुड कहा जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 28 जून को रिलीज हुई थीं।
-
Article 15
28 जून 2019 को रिलीज हुई आयु्ष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। (Still From Film) -
Ghanchakkar
28 जून 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘घनचक्कर’ का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। इस फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी की जोड़ी नजर आई है। ये फिल्म एक ऐसे चोर की कहानी बताती है जिसकी याददाश्त बैंक लूटने के बाद चली जाती है। (Still From Film) -
Kya Dil Ne Kahaa
28 जून 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’ का निर्देशन संजय छैल ने किया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो तेलुगू फिल् स्वयंवरम की रीमेक थी। फिल्म में तुषार कपूर और ईशा देओल मुख्य किरदार में नजर आए थे। (Still From Film) -
Army
28 जून 1996 में रिलीज हुई फिल्म का ‘आर्मी’ में श्रीदेवी और शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे जवान की कहानी बताती है जिसकी नई-नई शादी हुई थी, मगर उसे गैंगस्टर बेरहमी से मार देता है। इसके बाद उस जवान की पत्नी बदला लेने का फैसला करती है। (Still From Film) -
Henna
28 जून 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिना’ निर्देशन रणधीर कपूर ने किया है। फिल्म में उनके भाई ऋषि कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार मुख्य किरदार में नजर आई थीं। यह फिल्म तीन लोगों के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है। (Still From Film) -
Mujrim
28 जून 1989 को रिलीज हुई फिल्म ‘मुजरिम’ का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित और नूतन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म की कहानी मिथुन चक्रवर्ती के किरदार शंकर के इर्द गिर्द घूमती है, जो बचपन में जेल जाता है और बाद में मुजरिम बन जाता है। (Poster of Film Mukrim) -
Ghulami
28 जून 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलामी’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, रीना रॉय, स्मिता पाटिल जैसे कई बड़े स्टार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Poster of Film Ghulami) -
Azaad
28 जून 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’ में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी नजर आए थे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था। (Poster of Film Azaad)
(यह भी पढ़ें: अग्निवीर बनेंगी एक्टर और सांसद रवि किशन की बेटी, जानिए कितना एजुकेटेड हैं इशिता शुक्ला)
