-
आजकल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रीमेक बनाने की होड़ लगी हुई है। ये फिल्में ना केवल बॉलीवुड की होती हैं बल्कि साउथ की फिल्मों के भी रीमेक आए दिन बनते रहते हैं। उन फिल्मों के भी रीमेक भी बनाए जा रहे हैं जो कभी पर्दे पर हिट रह चुकी हैं। खास बात ये है कि लोगों को ये रीमेक भी खूब पसंद आ रहे हैं। चलिए जानते हैं उन पॉपुलर फिल्मों के बारे में जिनके रीमेक ओरिजिनल फिल्मों से कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुई।
-
Ghajini
साउथ डायरेक्टर मुरुगादॉस ने साल 2005 में तमिल फिल्म ‘गजनी’ का निर्देशन किया था जिसमें सूर्या ने लीड रोल निभाया था। हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने जब आमिर खान के साथ ‘गजनी’ बनाई तो 65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 232 करोड़ कमाने में कामयबा रही। (Source: Screen Shot) -
Tevar
2003 में महेश बाबू की तमिल फिल्म ‘ओकाड्डू’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था। इस फिल्म को हिंदी में रीमक किया गया जिसका नाम ‘तेवर’ रखा गया। ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी। (Source: Screen Shot) -
Agneepath
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ साल 1990 में रिलीज हुई थी। इसे फैंस का काफी प्यार मिला था। लेकिन जब इसी फिल्म के रीमेक में संजय दत्त, ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। (Source: Screen Shot) -
Dhruva
साल 2015 में राम चरण और अरविंद स्वामी की तमिल फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद अरविंद स्वामी साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के तेलुगू रीमेक में भी नजर आए। यह फिल्म हिट साबित हुई। (Source: Screen Shot) -
Shankar Dada MBBS
राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में क्लासिक फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का निर्देशन किया था, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया था। साल 2004 में इस फिल्म का रीमेक तेलुगू में आया, इसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था। (Source: Screen Shot) -
Gabbar Singh
सलमान खान की हिट फिल्म ‘दबंग’ 2010 में आई थी। इस फिल्म को तेलुगू में रीमेक किया गया, जिसमें पवन कल्याण और श्रुति हसन ने लीड रोल प्ले किया। साल 2012 में आई ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। (Source: Screen Shot) -
Don
अमिताभ बच्चन ने साल 1978 में फिल्म ‘डॉन’ में काम किया था। वैसे तो ये एक क्लासिक फिल्म थी, लेकिन जब फरहान अख्तर ने इस फिल्म का रीमेक बनाया और शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया तो ये फिल्म कल्ट हिट साबित हुई। (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़ें: इन स्टार्स पर जमकर पैसे लुटाते हैं मेकर्स, देते हैं मुंहमांगी फीस)
