-
दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बाद एक्ट्रेस गायत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। गायत्री की पहली बॉलीवुड फिल्म 'रेड' 16 मार्च को रिलीज होगी। वह ग्लैमर से अछूते किरदार के साथ बॉलीवुड में आगाज करने और अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं। गायत्री ने कहा, "ऐसा नहीं था कि मैं पेड़ों के इर्द-गिर्द डांस करने को लेकर डरी हुई थी, लेकिन मुझे यथार्थ से जुड़ा किरदार ज्यादा पसंद है। यह मेरे लिए बहुत अच्छा रहा कि बॉलीवुड में जहां आज ग्लैमरस किरदार ही ज्यादा मिलते हैं, मुझे ऐसी भूमिका मिली जो जिंदगी की सच्चाई के करीब है।" आइए, जानते हैं गायत्री की जिंदगी की और भी कुछ दिलचस्प बातें। (All Photos: Gayathiri/Facebook Account)
-
गायत्री ने कहा, "मैं खुश हैं कि मेरी शुरुआत ग्लैमर से अछूते और यथार्थवादी किरदार से हो रही है।"
-
गायत्री का कहना था कि दक्षिण में भी उनका झुकाव उन किरदारों की ओर रहा, जिनमें महज मैं खूबसूरत चेहरा भर नहीं थी।
-
फिल्म 'रेड' में गायत्री एक गुप्तचर की भूमिका में हैं।
-
गायत्री का अजय देवगन के बारे में कहना है कि उन्हें उनकी इस बात ने प्रभावित किया कि वह राजनीति बिल्कुल नहीं करते और वह जो कुछ भी कहते हैं, उसे पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं।
-
राजकुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड' में इलियाना डिक्रूज भी हैं।
-
गायत्री ने अभी तक कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी पहली तेलुगु फिल्म जून में रिलीज होने वाली है।
-
गायत्री मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं।
-
गायत्री ने ताइक्वांडो भी सीखा है।
