-
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही पॉपुलर एक्टर हैं। उनका स्टारडम सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। उनके साथ-साथ उनकी पूरी फैमिली भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। (Source: gaurikhan/instagram)
-
शाहरुख खान की तरह उनकी पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन, अबराम और सुहाना भी अच्छी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं। गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना कान सभी अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त रहते हैं। (Source: gaurikhan/instagram)
-
हाल ही में गौरी खान ने अपने बड़े बेटे से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलास किया है, जिसे सुनने के बाद शायद आप भी हैरत में पड़ जाएं। गौरी ने बताया है कि उनके बेटे आर्यन शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी रहते हैं। (Source: gaurikhan/instagram)
-
गौरी ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई किताब ‘माई लाइफ इन अ डिजाइन’ के बारे में बात करते हुए बताया कि इस किताब की सबसे बड़ी खासियत है उनकी फैमिली फोटो। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान का डेट मिलना फिर भी आसान है, लेकिन आर्यन खान का डेट मिल पाना बहुत मुश्किल।” (Source: gaurikhan/instagram)
-
गौरी ने कहा, “मैं इस फोटो के लिए इंतजार कर रही थी कि कब आर्यन मुझे समय देगा।” बता दें कि आर्यन इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज के डायरेक्शन में बिजी हैं। (Source: gaurikhan/instagram)
-
इसके अलावा हाल ही में आर्यन ने क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL लॉन्च किया था। फैंस को इस ब्रांड की जानकीरी उन्होंने धमाकेदार ऐड के जरिए दिया। इस ऐड की स्क्रिप्टिंग भी खुद आर्यन ने की थी। (Source: Aryan Khan/instagram)
(यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने खुद को बताया कंजूस, कीमत देखकर पत्नी कैटरीना कैफ को नहीं दिलाई ये चीज) -
वहीं दूसरी तरफ किताब की लॉन्चिंग के दौरान गौरी ने बताया, “इस किताब में मेरे कुछ फेवरेट प्रॉजेक्ट्स का भी जिक्र है। हमने सभी प्रोजेक्ट्स के बारे में बातें की हैं और तस्वीरें शेयर की हैं।” (Source: gaurikhan/instagram)
-
बुक लॉन्चिंग के दौरान शाहरुख खान भी मौजूद रहे। शाहरुख खान ने ‘मन्नत’ को लेकर अनसुनी स्टोरी भी शेयर की। शाहरुख ने बताया कि बंगला खरीदने से पहले वो ताज लैंड एंड के ठीक बगल वाले घर में रहते थे जो कि उनके निर्देशक का घर था। (Source: gaurikhan/instagram)
-
शाहरुख ने बताया, “फिल्में बनाने तक उन्हें वहां रहने की इजाजत दी गई थी। एक्टर ने कहा, जब कुछ पैसे आए तो हमने बंगला खरीद लिया लेकिन फिर हमें बहुत खर्च करना पड़ा, क्योंकि ये टूटा हुआ था।” (Source: gaurikhan/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “हमने फिर एक डिजाइनर को बुलाया जिसने उसे ठीक करने के लिए इतने पैसे मांगे जो हमारे बजट से बाहर था। यही वजह थी कि गौरी ने खुद इस घर को डिजाइन किया और ये इतना खूबसूरत था कि गौरी ने इंटीरियर डिजाइनिंग को ही अपना करियर बना लिया।” (Source: gaurikhan/instagram)
-
बता दें, ‘मन्नत’ ही गौरी का पहला इंटीरियर डिजाइनर प्रोजेक्ट था। इसके बाद गौरी ने कई स्टार्स के घर को डिजाइन किया है। (Source: gaurikhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब बीच सगाई परिणीति चोपड़ा ने पेरेंट्स से पूछ लिया राघव चड्ढा से जुड़ा ऐसा सवाल)
