मुंबई में रविवार को हुए टेलिविजन अवॉर्ड्स सेरेमनी में एंटरटेनमेंट की दुनिया की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। इस प्रोग्राम में दृष्टि धामी, मृणाल ठाकुर, शब्बीर अहलूवालिया, गौहर खान जैसे टीवी सितारों के अलावा सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेरॉय, साजिद खान जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। आगे की स्लाइड्स में देखें, इस इवेंट में और कौन-कौन पहुंचा… सभी फोटोज (वरिंदर चावला) -
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के डिजाइन किए हुए गोल्डन गाउन में पहुंचीं। उन्होंने मीनावाला की ईयररिंग्स पहन रखी थीं।
-
'मधुबाला' और 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी सोप्स में अपना जलवा दिखा चुकीं दृष्टि धामी ने बेहद खूबसूरत लाल साड़ी पहन रखी थी।
-
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ पोज देतीं दृष्टि धामी। पर्पल ड्रेस में दिख रहीं निया 'जमाई राजा' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।
-
जी टीवी के हिट शो 'जमाई राजा' में काम कर रहीं टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर प्रोग्राम में नेट साड़ी में पहुंचीं लेकिन वे फैशन पंडितों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहीं।
-
टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में पति-पत्नी का रोल निभाने वाले शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा पोज देते हुए। ऑफ वाइट ब्लाउज और कोबाल्ट ब्लू साड़ी में सृति बेहद खूबसूरत नजर आईं।
-
प्रोग्राम में शिरकत करने राखी सावंत भी पहुंचीं।
-
टेलिविजन अवॉर्ड्स सेरेमनी में पहुंचीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हेवी एंब्रॉएडरी वाली ब्लाउज के साथ नीली साड़ी पहन रखी थी।
-
डायरेक्टर साजिद खान और एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ सोनाली बेंद्रे।
-
टीवी सीरियल 'कबूल है' में सनम का किरदार निभा रहीं सुरभि ज्योति ब्लैक एंड गोल्डन आउटफटि में बेहद खूबसूरत दिखीं।
-
टीवी स्टार अविनाश सचदेव अपनी को-स्टार अदिति गुप्ता के साथ। दोनों जीटीवी के शो 'कबूल है' में साथ दिख चुके हैं।
-
कॉमेडी एक्टर जावेद जाफरी भी प्रोग्राम में पहुंचे।
आइटम गर्ल रह चुकीं एक्ट्रेस मेघना नायडू भी प्रोग्राम में पहुंचीं। -
'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मृणाल ठाकुर।
वेटरन एक्टर परीक्षित साहनी पोज देते हुए। -
टीवी सोप 'नीली छतरी वाले' में भगवान दास का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ बॉबी के साथ पहुंचे।
सादिया सिद्दीकी और रेशम टिपनीस साथ में पोज देते हुए। -
टीवी एक्ट्रेस श्रुति उल्फत एक सिंपल पर्पल सूट में दिखीं।
-
वेटरन एक्ट्रेस जरीना वहाब भी प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचीं।
-
'एक था राजा एक थी रानी' में काम कर रहीं वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीता राज।
-
'कुमकुम भाग्य' में पूरब का रोल निभाने वाले अर्जित तनेजा एक्ट्रेस लीना जमुनी के साथ नजर आए।
-
टीवी और मूवीज में काम कर चुके एक्टर अयूब खान भी प्रोग्राम में पहुंचे।
-
टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन चुकीं दीपशिखा नागपाल इस प्रोग्राम में बेहद सिंपल अनारकली सूट में पहुंचीं।
