-
दर्शकों को सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ का बेसब्री से इंतजार है। मगर इससे पहले फिलमेकर्स इस फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘गदर- एक प्रेम कथा’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज करने जा रहे हैं। यह फिल्म 9 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इन दोनों ही फिल्मों में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में पाकिस्तान जाकर गदर मचाने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन फिल्मों के अलावा भी सनी देओल ने ऐसे कई किरदार निभाए हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ लड़ता दिखाई देता है। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें सनी देओल पाकिस्तान को ललकारते नजर आए हैं।
-
Border
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था। एक्टर इस फिल्म में पाकिस्तानी फौजी टैंक्स को खत्म करते नजर आए थे। (Still From Film) -
Maa Tujhhe Salaam
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ में सनी देओल मेजर प्रताप सिंह के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में भी सनी देओल पाकिस्तान से आर रहे आतंकवादी घुसपैठों के प्रयास को विफल करते नजर आए थे। (Still From Film) -
The Hero: Love Story of a Spy
साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी सनी देओल पाकिस्तानियों को धूल चटाते नजर आए थे। (Still From Film) -
Kaafila
साल 2007 मे रिलीद हुई फिल्म काफिला में सनी देओल ने कर्नल समीर अहमद खान की मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भी वह पाकिस्तान से पंगा लेते नजर आए थे। (Still From Film) -
Heroes
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरोज’ में सनी देओल गेस्ट रोल में थे। मगर इस फिल्म में भी वह पाकिस्तान को सबक सिखाते नजर आए थे। (Still From Film) -
Gadar: Ek Prem Katha
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में सनी देओल पाकिस्तान में घुसकर उनको ललकारते नजर आए थे। इस फिल्म को 9 जून को री-रिलीज किया जा रहा है। (Still From Film) -
Gadar 2: The Katha Continues
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में भी सनी देओल पाकिस्तान से पंगा लेते नजर आने वाले हैं।
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘खलनायकों’ पर आया इन एक्ट्रेसेस का दिल, जी रहीं खुशहाल मैरिड लाइफ)