-
सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना के रूप में दर्शकों के दिलों में राज करने के लिए तैयार हो गए हैं। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी साल की सबसे मच-अवेटेड फिल्म ‘गदर-2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। (Still From Film)
-
11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही पता चल रहा है कि यह फिल्म कितनी दमदार होने वाली है। ट्रेलर में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह के किरदार में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
-
‘गदर’ में सनी देओल के साथ उनके बेटे की भूमिका में नजर आ चुके उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर में सनी देओल तारा सिंह के रूप में एक बार फिर पाकिस्तान पहुंच गदर मचाते नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
-
ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल नजर आ रहा है। फिल्म में तारा सिंह का बेटा जीते यानी चरणजीत भारतीय सेना में है जो गलती से सीमा पार पाकिस्तान पहुंच जाता है और उसे वहां की सेना बंदी बना लेती है और खूब टॉर्चर करती है। (Still From Film)
-
पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से पूछता है, “क्या है तेरी आखिरी ख्वाइश?” इस पर वह चरणजीत जवाब देता है, “नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप्पे आ रहा है। क्योंकि अगर वो यहां आ गया न…तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।” (Still From Film)
-
वहीं दूसरी तरफ तारा सिंह पाकिस्तान में अपने बेटे को लेने के लिए जाते नजर आ रहे है, तभी उन्हें एक इंडियन ऑफिसर रोक लेता है। इस दौरान तारा सिंह कहते दिख रहे हैं- “तुस्सी तारा सिंह को पहचानते नही, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है।” (Still From Film)
-
तारा सिंह जब पाकिस्तान में एंट्री ले लेता है तो और अपने बेटे के पास पहुंचता है तो वहीं पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से कहते नजर आता है, “बहुत जुर्म कर लिए तुमने हिन्दुस्तान में मुस्लमान भाईयों पर। हम उन्हें आजादी दिलाएंगे।” (Still From Film)
-
पाकिस्तानी ऑफिसर के इस बात पर तारा सिंह कहते नजर आया, “किससे आजादी दिलाओगे तुम? अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले न हिन्दुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेके घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी।” (Still From Film)
-
सनी देओल की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को खूब लुभा रहा है। फिल्म में एक्शन के अलावा वो सारे मसाले हैं जिसकी उम्मीद किसी बॉलीवुड फिल्म से की जाती है। अब देखना होगा कि सनी देओल की ये फिल्म थिएटर में कैसा कमाल दिखाती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं बॉबी देओल, आने वाली हैं 7 फिल्में और वेब सीरीज)