-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 465 करोड़ रुपए का बिजनस कर लिया है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों तारा सिंह और सकीना की भूमिका में नजर आ रहे हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सनी से पूछा गया कि वह मौजूदा दौर की किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में एक्टर ने आलिया भट्ट का नाम लिया। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी ने कहा, “मैं आलिया को काफी पसंद करता हूं। मैं उनके साथ फिल्म करना चाहूंगा। मैं नहीं कह रहा हम दोनों को हीरो-हीरोइन कास्ट किया जाए। वो कोई भी रोल हो सकता है। चाहे वो बाप-बेटी का ही रोल क्यों ना है।” (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
एक्टर ने आलिया को मिले नेशनल अवॉर्ड पर भी रिएक्ट किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा, “उनके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि वह इस सम्मान की हकदार हैं।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, आलिया भट्ट ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपने शानदार किरदार के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान जीता है। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। वह आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘द हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी नजर आई। (Source: @aliaabhatt/instagram)
-
वहीं बात करें सनी देओल की तो ‘गदर 2’ की सफलता के बाद, वह अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के सीक्वल में एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने की भी चर्चा है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: Gadar 2 स्टार सनी देओल समेत ये एक्टर्स ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर भी काम के लिए खूब तरसे)