-
पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्मों के सीक्वल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ‘गदर 2’ (Gadar 2) और ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) रिलीज हुई थी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक और सीक्वल की बाढ़ आ गई है और अब ‘स्त्री 2’ (Stree 2), ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) और ‘डॉन 3’ (Don 3) की शूटिंग भी शुरू हो गई है। (Still From Film)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में सीक्वल और रीमेक का चलन कब से शुरू हुआ। आपको बता दें, ये चलन 1935 में रिलीज हुई फिल्म हंटरवाली से शुरू हुआ था। इस फिल्म में उस दौर की मशहूर स्टंटवूमेन फीयरलेस नाडिया लीड रोल में थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी। (Wadia Movietone – India/Facebook)
-
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए 8 सालों के बाद इसका सीक्वल ‘हंटर वाली की बेटी’ साल 1943 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में नाडिया ही मुख्य किरदार में नजर आईं। यहीं फिल्म बॉलीवुड की पहली सीक्वल फिल्म थी। (Source: Ultra Bollywood)
-
इस फिल्म के बाद कई फिल्मों के सीक्वल्स बनाए गए, मगर यह सिलसिला 60 के दशक तक थम गया था। फिर साल 1967 में रिलीज हुई देव आनंद स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के सीक्वल ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ ने इस ट्रेंड को जिंदा कर दिया। ये सीक्वल साल 1996 में रिलीज हुई थी। (Still From Film: Jewel Thief)
-
‘ज्वेल थीफ’ के बाद ‘डॉन’, ‘धूम’, ‘नागिन’, ‘बंटी और बबली’, ‘तुम बिन’, ‘सड़क’, ‘फोर्स’, ‘सिंघम’, ‘कोई मिल गया’, ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों के कई रीमेक और सीक्वल देखने को मिले। (Still From Films)
-
बता दें, सीक्वल बनाने के लिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा हो रहा है ये बहुत मायने रखता है। सीक्वल बनाने के दौरान फिल्मों की कमाई और बजट को ध्यान में रखा जाता है। इसके साथ ही दर्शकों के इंटरेस्ट को भी एनालाइज किया जाता है। (Still From Film: Dhoom 3)
-
ऐसी कई फिल्में हैं जिनके सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर ओरिजिनल से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि फिल्म का ओरिजिनल वर्जन तो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा, लेकिन सीक्वल बुरी तरह फ्लॉप हो गया। (Still From Film: Dilwale)
-
वहीं दूसरी तरफ इन दिनों फिल्म बनाने का विचार आने के साथ ही यह तय हो जाता है कि इसे कितने भागों में बनाना है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ऐलान किया था कि ये फिल्म 3 भाग में आएगी। (Still From Film)
-
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट को साल 2026 और 2027 में रिलीज करने का ऐलान किया है। (Still From Film)
-
वहीं प्रभास और दीपिका की अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ यानी ‘Kalki 2898 AD’ को लेकर ऐलान किया गया है कि ये फिल्म 2 भागों में रिलीज होगी। अब देखना यह है कि इन फिल्मों के सीक्वल पर्दे पर क्या कमाल दिखाते हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ से काट दिया गया था एक अहम सीन, किस्सा सुनाते वक्त रो पड़े सनी देओल)