-
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष वर्मा और मनीष वाधवा मुख्य भूमिका में नजर आ रहै हैं। मनीष इस फिल्म में नेगेटिव करिदरा में नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
-
विलेन के रोल में मनीष वाधवा ने दमदार एक्टिंग की है। हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। (Still From Film)
-
मनीष वाधवा ने अपने एक इंटरव्यू में सनी देओल के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक्शन बोलते ही शेर बन जाते हैं। (Still From Film)
-
हमारे सहयोगी इंडयिन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि सेट पर सनी देओल आपसे प्यार से बात करते दिखेंगे, लेकिन एक्शन कहते ही उनमें इतना भयंकर चेंज आ जाता है कि ऐसा लगेगा कि शेर आ गया है। (Still From Film)
-
एक्टर ने आगे कहा, “एक मोमेंट होता है जब वह आपके बगल में खड़े होकर बहुत ही प्यार से बात कर रहे हैं और जैसे ही डायरेक्टर एक्शन बोलते हैं तो वह अलग इंसान होते हैं।” (Still From Film)
-
मनीष ने कहा, “सनी पाजी दिल के काफी अच्छे हैं और उनका ये साइड काफी खूबसूरत है। मुझे याद है कि एक सीन में उन्हें गुस्से में मेरी गर्दन पकड़नी होती है। इसके बाद जैसे ही सीन खत्म होता है और वो मेरे पास आए और पूछा कि लगी तो नहीं ज्यादा तेज तो नहीं पकड़ा मैंने।” (Source: @manishwadhwa.in/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “सनी काफी केयरिंग एक्टर हैं। वह सिर्फ ये नहीं सोचते कि उनका पार्ट अच्छा हो। वह चाहते हैं कि सभी पार्ट अच्छा हो ताकी फिल्म भी अच्छी लगे।” (Still From Film)
-
बता दें, फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था। अब वह हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे में फिल्म में नए विलेन के किरदार में मनीष वाधवा नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे उत्कर्ष शर्मा, ‘गदर’ में ‘जीते’ का रोल करने के लिए कर दिया था मना)