-
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए लगातार धमाकेदार फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। जो थिएटर में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। (Photo Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
इन फिल्मों से अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा साबित करने को तैयार हैं। चलिए नजर डालते हैं उनकी 5 बड़ी अपकमिंग फिल्मों पर, जो थिएटर में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। (Photo Source: Akshay Kumar/Facebook)
-
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे सितारों के साथ अक्षय की यह फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगी। ‘सिंघम अगेन’ दिवाली 2024 के मौके पर, यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी। (Still From Film) -
स्काई फोर्स
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। सारा अली खान और निम्रत कौर के साथ अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Still From Film) -
कन्नप्पा
तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी अक्षय कुमार एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में विष्णु मंचू लीड रोल में होंगे और उनके साथ प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, और प्रभुदेवा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिसंबर 2024 में रिलीज होगी। (Still From Film) -
जॉली एलएलबी 3
‘जॉली एलएलबी’ सीरीज की तीसरी फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। कोर्टरूम ड्रामा की इस फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी अदालती लड़ाई में आमने-सामने होगी। फिल्म में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अर्जुन पांचाल और अमृता राव का भी मजेदार किरदार रहेगा। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो सकती है। (Still From Film) -
भूत बंगला
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है। फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण होगा। लगभग 14 साल बाद क्षय एक बार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करते नजर आएंगे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘दीवाना’ नहीं, ये थी शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, अपनी पहली मूवी में एक्टर ने निभाया था ‘Gay’ का किरदार)
