-
मच अवेटेड वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। (Prime Video)
-
कई और भी वेब सीरीज हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी वेब सीरीज हैं:
-
स्पेशल ऑप्स 2
स्पाई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें केके मेनन की दमदार अदाकारी देखने को मिली थी। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 इसी साल रिलीज हो सकती है। (Photo: Hotstar) -
दिल्ली क्राइम 3
दिल्ली क्राइम पर बेस्ड ये वेब सीरीज ओटीटी पर हिट साबित हुई थी। अब दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसका तीसरा पार्ट कब रिलीज होगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि इसी साल रिलीज होगी। (Photo: Netflix) Anora से Conclave तक, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं इस साल की ऑस्कर 2025 विजेता फिल्में -
फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज फैमिली मैन के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब इसके तीसरे सीजन की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस साल रिलीज हो सकता है। (Photo: Prime Video) -
मिर्जापुर 4
मिर्जापुरी के तीनों सीजन को दर्शकों का शानदार प्रतिक्रिया मिला। दर्शक अब इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसका चौथा पार्ट इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआती महीनों में स्ट्रीम हो सकता है। (Photo: Prime Video) -
फर्जी 2
प्राइम वीडियो के इस सीरीज का भी दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। उम्मीद है कि ये सीरीज इसी साल रिलीज हो सकती है। (Photo: Prime Video) -
असुर 3
असुर का पहला और दूसरा सीजन ओटीटी पर हिट रहा अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। (Photo: Hotstar) -
खाकी: द बिहार चैप्टर 2
नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज में से एक खाकी: द बिहार चैप्टर 2 पर फिलहाल अभी काम चल रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर ये सीरीज इस साल या अगले साल के शुरुआत में आ सकती है। (Photo: Netflix) जब डर हमारी जिंदगी पर हो जाता है हावी, देखें अजीबोगरीब Phobia की अनोखी लिस्ट