-
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे। हाल ही में वह 19 जून को जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में 26 महीने तक जेल में रहने का अनुभव शेयर किया है। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि जेल में बिताए 26 महीने मेरे लिए काफी मुश्किल थे। उन्होंने बताया कि वह वहां इस कदर परेशान हुए कि डिप्रेशन का भी शिकार हो गए थे। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज खान ने बताया कि जेल में कई तरह की परेशानी हुई थी। गंदे बाथरूम से लेकर पत्थर जैसी रोटी खाकर उन्होंने वो दिन काटे। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज ने कहा कि जेल में 400 कैदियों के लिए केवल तीन टॉयलेट थे और वो हमेशा भरे रहते थे। एक्टर ने कहा, “मैंने जेल के अंदर बहुत कुछ सीखा, किताबे पढ़ीं। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज ने कहा, “मुझे अनाज और सब्जी की कीमत का अंदाजा है। मैं जेल में सूखी रोटियां और पत्थर जैसे चावल खाता था। कीड़े वाली दाल मिलती थी, उसमें चूहे निकलते थे।” (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एक्टर ने कहा, जब मैं वहां उन कैदियों और गैंगस्टरों के साथ रहा, तो उन्होंने मुझे लाइफ का महत्व सिखाया। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज ने यह भी बताया कि जेल में सब जमीन पर कीड़ों के साथ सोते थे। ओढ़ने के लिए बस 1 चादर मिलती थी। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एक्टर ने कहा कि इन 26 महीनों में उनके लिए सबसे चैलेंजिंग काम जिंदा रहना था। मुझे अपने परिवार और मेरे लिए प्रार्थना करने वालों के लिए जिंदा बाहर आना था। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि जब वह जेल में थे तो एक्टर रणदीप हुड्डा और मीका सिंह ने उनके परिवार की मदद की। वह दोनों ही स्टार्स के काफी शुक्रगुजार हैं। (Source: @imajazkhan/instagram)
-
इसके साथ ही एजाज खान ने इंडस्ट्री से काम देने की गुहार भी लगाई है। एक्टर ने कहा, “मैं इंडस्ट्री से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि प्लीज मुझे अच्छा काम दें। मेरा अपना परिवार है जिसकी मुझे देखभाल करनी है। मैं काम करना चाहता हूं।” (Source: @imajazkhan/instagram)
-
एजाज खान के करियर की बात करें तो वो दिया और बाती हम, कर्म अपना अपना, कहानी हमारे महाभारत की जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। उन्हें बिग बॉस 7 से ज्यादा पहचान मिली है। (Source: @imajazkhan/instagram)