-
Bigg Boss 11 में बंदगी कालरा ने बतौर कॉमनर घर में एंट्री ली थी। बंदगी शो में काफी आगे तक गई थीं। इस रियालिटी शो में वह अपने खेल के अलावा अपने अफेयर के कारण भी चर्चा में रहीं। बंदगी कालरा शो के ही कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा को अपना दिल दे बैठी थीं। दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी दर्शकों को देखने को मिली थी। बंदगी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। उनके सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही करीब सात लाख फॉलोअर्स हैं। अपने फैंस के साथ बंदगी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बंदगी की तस्वीरों को देख कहा जा सकता है कि वह सोशल मीडिया में काफी बोल्ड हैं। देखें बंदगी कालरा की कुछ चुनिंदा वायरल तस्वीरें(All Pics: Bandagi Kalra Instagram):
-
बंदगी कालरा ने हाल ही में स्विम सूट में अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं।
-
इन तस्वीरों में बंदगी फैंस को काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
-
बंदगी के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर हॉट और गॉर्जियस जैसे कॉम्पिलमेंट्स दे रहे हैं।
-
बंदगी कालरा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
-
बंदगी बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद काफी बोल्ड हो गई हैं। ये बात उनके इंस्टा पोस्ट्स देख कोई भी कह सकता है।
-
बंदगी इन दिनों एक्टिंग और मॉडलिंग कर रह रही हैं। बंदगी ने कई छोटे-बड़े प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग की है।
-
बंदगी और पुनीश अब भी रिलेशनशिप में हैं।
-
पुनीश संग शादी के सवाल पर बंदगी का कहना है कि हम जब भी शादी करेंगे सबको पता चल जाएगा लेकिन फिलहाल हम दोनों ने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है।