-
मायानगरी मुंबई में रोज तमाम लोग बॉलीवुड का दिग्गज सुपरस्टार बनने का सपना लेकर आते हैं। हालांकि सभी लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। तमाम स्ट्रगलर्स का यह ख्वाब अधूरा ही रह जाता है और इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिन्हें लोगों का प्यार मिलता है। इसके अलावा कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जो परदे पर तो आए लेकिन बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो सके। इन एक्टर्स में मिमोह चक्रवर्ती, फरदीन खान, हरमन बावेजा, उदय चोपड़ा और अक्षय खन्ना समेत कई स्टार्स शामिल हैं।
-
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा ने फिल्म 2050 से एंट्री की लेकिन उन्हें हमेशा ऋतिक रोशन की तरह दिखने को लेकर बातें सुननी पड़ी। आखिरकार उन्हें बॉलीवुड से एक्सिट लेना पड़ा।
-
अक्षय खन्ना को बॉलीवुड में फिल्में तो रुक रुक कर मिलती रहीं लेकिन वह कभी भी एक सुपरस्टार का तमगा हांसिल नहीं कर सके। आम तौर पर पर साइड हीरो के ही रोल में नजर आते हैं।
-
यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने अपने पिता की फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के लिए उदय को काफी सराहा गया लेकिन इसके बाद उनकी कई फ्लॉफ फिल्में आईं। यह बात अलग है कि फिल्म धूम के हर सीक्वल में वह जरूर होते हैं।
-
स्वर्गीय एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान बॉलीवुड में कई अलग-अलग तरह की फिल्में करने के बावजूद कामयाबी का स्वाद नहीं चख सके। उनकी आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया थी जो कि फ्लॉप साबित हुई।
-
मिमोह चक्रबर्ती- बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रबर्ती के बेटे मिमोह चक्रबर्ती ने बॉलीवुड फिल्म जिम्मी से एंट्री की थी हालांकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही इसके बाद उन्होंने लूट और थ्रीडी हॉन्टेड में भी हाथ आजमाया जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं।
-
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर बॉलीवुड में बुरी तरह से फेल साबित हुए। राज बब्बर जहां बतौर अभिनेता और नेता काफी कामयाब रहे हैं वहीं आर्य बब्बर को हमेशा हार ही हाथ लगी।