बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म 'ब्रदर्स' आज रिलीज हो गई है। इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है, फिल्म को अक्षय की बीबी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने काफी सराहा है। तो वहीं उनके बेटे को भी अपने पापा की यह फिल्म पसंद आई है। लेकिन हम यहां आपको फिल्म देखने वो पांच कारण बताएंगे, जो इस फिल्म की खासियत है। </br><br/> Also Read… <a href="https://www.jansatta.com/entertainment/twinkle-khanna-spellbound-by-akshay-kumar-siddharth-malhotra-film-brothers/35857/" target="_blank">पत्नी ट्विंकल को पसंद आई अक्षय कुमार की ‘ब्रदर्स’</a> -
ब्रदर्स फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की रिमेक है, जिसमें दर्शाए गए फाइट सीन्स हूबहू हॉलीवुड मूवी से मिलते जुलते हैं। फिल्म में दर्शकों को अक्षय का एक बार फिर से सीरियस अवतार देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय ने बेबी और गब्बर इज बैक मूवी में इस तरह के सीरियस रॉल में नजर आए थे। लिहाजा इस तरह से यह अक्षय के गंभीर अवतार वाली तीसरी मूवी होगी।
-
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से अपने विलेन वाले अवतार में नजर आने वाले हैं। सही मायने में उनकी इसी भूमिका को उनके चाहने वाले पसंद भी करते हैं। गौरतलब है कि फिल्म हंसी वो फंसी में चॉकलेटी भूमिका वाले सिद्धार्थ को दर्शकों ने खास नहीं सराहा था, जबकि विलेन मूवी के सीरियस अवतार को जमकर सराहना मिली।
-
फिल्म में जहां एक ओर अक्षय कुमार पहली बार जैकलीन फर्नाडिश के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे। तो वहीं दूसरी ओर दूसरी न्यूकमर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी खिलाड़ी के साथ काम करने का मौका मिला है।
-
फिल्म में करीना कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक आइटम सॉन्ग मेरा नाम मैरी है पर डांस करते नजर आएंगी। सिद्धार्थ के लिए पहला मौका होगा जब वे करीना के साथ आइटम सॉन्ग में परफोर्म करते नजर आंगे। फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा इस गाने को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं करीना कपूर भी इस गाने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं।
-
करण जौहर की इस फिल्म में जैकलीन, अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा तीनों एक साथ पहली बार किसी मूवी में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि तीन की तिकड़ी वाली ये जोड़ी बॉक्सऑफिस पर कितना धमाल दिखाती है।