दिल्ली के आदर्श नगर थाना में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सनी के अलावा उनकी फिल्म मस्तीजादे के को-स्टार एक्टर वीर दास और सभी प्रमुख लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है। (Bollywood Hungama) शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म और उससे जुड़े लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाई गई है। (Bollywood Hungama) दरअसल, फिल्म के एक सीन में मंदिर के भीतर कंडोम को प्रमोट करते दिखाया गया है। इसे बहुत भद्दे तरीके से फिल्माया गया है। इससे हिंदु धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। (Bollywood Hungama) पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। (Bollywood Hungama) -
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। (Bollywood Hungama)
अब देखना ये होगा कि आखिर इस मामले की सनी और फिल्म के डायरेक्टर को क्या कीमत चुकानी होगी।
