-

एफआईआर की एक्ट्रेस कविता कौशिक की शादी की खबर अचानक आई। उन्होंने इस चेतावनी के साथ इस खुशी की शेयर किया कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हैं। अब उनकी शादी से पहले होने वाली सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं। कविता और उनके मंगेतर रोनित बिस्वास की सोमवार को हल्दी सेरेमनी हुई। इस मौके पर इंडस्ट्री से कुछ करीबी दोस्त और परिवार मौजूद रहा। (Image Source: Instagram)
-
दोनों अपनी हल्दी सेरेमनी पर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इंडस्ट्री के करीबी दोस्त इस जोड़े के साथ मौजूद थे। मुंबई में रस्में करने के बाद कपल केदारनाथ में शिव पार्वती के मंदिर में जाकर शादी करेंगे। (Image Source: Instagram)
-
कविता ने मैसेज करके अपने दोस्तों को अपनी शादी के बारे में बताया था। जिसमें लिखा था कि वो अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने जा रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
कविता के मंगेतर रोनित ने इस फोटो को शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज लिखा- हमारी शादी की सेलिब्रेशन की शुरुआत। (Image Source: Instagram)
-
अपने अमेरिकन मंगेतर ब्रेंट गोबल के साथ आशका गोराडिया भी कविता की हल्दी में पहुंची। नागिन 2 की स्टार ने हाल ही में ब्रेंट के साथ सगाई की है और अगले साल दोनों शादी करने वाले हैं। (Image Source: Instagram)
-
कविता की मेहंदी सेरेमनी 24 जनवरी को होगी। (Image Source: Instagram)
-
रोनित बिस्वास से पहले कविता नवाब शाह को डेट कर रही थीं। (Image Source: Instagram)