-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं जिसे लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ हैं। दरअसल, जया बच्चन ने अपने नाम में अमिताभ जोड़ने को लेकर आपत्ति जताई। जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा है कि, वो एक कलाकार हैं, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन समझती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, सर मुझे माफ करिएगा, मगर आपका टोन जो है, वह ठीक नहीं है। (Indian Express)
-
ऐसा पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने बयान को लेकर चर्चा में रही हैं। इससे पहले भी वो अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। एक बार तो उनके चक्कर में अमिताभ बच्चन तक को माफी मांगनी पड़ गई थी। आइए डालते हैं एक नजर: (ANI)
-
एक बार जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय को लेकर पैपराजी पर भड़क गई थीं। ऐश्वर्या किसी इवेंट से लौट रही थीं तभी फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस को ऐश कहकर बुलाया जिसपर जया बच्चन चिढ़ गई थीं। एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर की क्लास लगाते हुए कहा था कि, क्या ऐश-ऐश लगा रखा है? तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या? (Indian Express)
-
जय बच्चन फैंस पर भी कई बार भड़क चुकी हैं। एक बार उनके एक फैन ने उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश थी जिस पर वो नाराज हो गईं और उसे फटकार लगाते हुए पूछा कि, क्या तस्वीर खींचने से पहले उनसे इजाजत ली? थोड़ी तमीज सीखो। (Indian Express)
-
एक बार तो फोटोग्राफर को जया बच्चन ने जंगली तक कह दिया था। दरअसल, ये वाकया साल 2014 लोकसभा चुनाव का है। उस फोटोग्राफर को उन्होंने कहा था कि, क्या जंगली की तरह व्यवहार कर रहे हो? मामला बढ़ता देख अभिषेक बच्चन ने अपनी मां को शांत कराया था। (Indian Express)
-
सलमान खान और शाहरुख खान आज जितने अच्छे दोस्त हैं कभी उतने ही कट्टर दुश्मन थे। एक बार शाहरुख खान ने सलमान खान की पुरानी गर्लफ्रेंड पर निशाना साधा था जिस पर जया बच्चन नाराज हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि, अगर वो वहां होती तो शाहरुख खान को थप्पड़ मार देतीं। (Indian Express)
-
साल 2008 में फिल्म ‘द्रोणा’ के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर फिल्म के डायरेक्टर गोल्डी बहल ने अपनी सारी बात अंग्रेजी में कही। उनके बाद जब जया बच्चन की बारी आई तो माइक पकड़ते ही उन्होंने कहा कि, ‘हम यूपी के लोग हैं, इसलिए हिंदी में बात करेंगे, महाराष्ट्र के लोग माफ करिए’। (PTI)
-
उनकी ये बात महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को पसंद नहीं आई जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई। उसी दौरान अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘द लास्ट लियर’ सिनेमाघरों में चल रही थी। जया बच्चन की इस बात पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने कहा कि, जब तक एक्ट्रेस माफी नहीं मांगेंगी, अमिताभ बच्चन की फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। (PTI)
-
हाल यह हुआ कि जया बच्चन के विरोध में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘द लास्ट लियर’ का भी बॉयकॉट होने लगा और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की जाने लगी। जया बच्चन ने ठान लिया था कि वो माफी नहीं मानेंगी। ऐसे में विवाद को बढ़ता देख अमिताभ बच्चन ने उनकी ओर से माफी मांगी थी। (Indian Express)
