राजस्थान की रहने वाली सुंदरी सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया 2019 (Femina Miss India 2019) का खिताब जीत लिया है। उन्होंने मुकाबले में उत्तर प्रदेश की रहने वालीं शिनता चौहान( फर्स्ट रनर-अप) और तेलंगाना की संजना विज को (सेकेंड रनर-अप) पीछे छोड़ती हुई इस खिताब को अपने नाम किया। जीत के बाद सुमन को पिछले साल की मिस इंडिया रहीं अनुकृति वास ने ताज पहनाया। इस दौरान सुमन ने कहा- 'मैं जिस समुदाय से आती हूं वहां आज भी महिलाओं के साथ भेदभाव और सदियों पुरानी परंपराएं होती हैं। अगर मेरे सामने ये चुनाव करने का प्रश्न आए कि समाज में जो हो रहा है वही स्वीकार करते हुए आगे बढ़ें या फिर एक बदलाव की जिम्मेदारी लूं तो मैं समाज में बदलाव की जिम्मेदारी उठाना चाहूंगी।' राजस्थान की सुमन वैसे तो दिल्ली से सीए की पढ़ाई भी कर रही हैं लेकिन डांस उनका पैशन है। वह सांस्कृतिक नृत्य कथक भी सीख रही हैं। हालांकि मॉडलिंग को वह अपना सबसे बड़ा पैशन मानती हैं। इसके साथ ही वह गरीब बच्चों के लिए फाउंडेशन भी चलाती हैं। (सभी तस्वीरें सुमन राव के ऑफिशियल इंस्टा पेज से ली गई हैं) -
मालूम हो कि फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का यह 56वां आयोजन था। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया था जिसे पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और एक्टर मनीष पॉल होस्ट कर रहे थे। वहीं फिल्ममेकर करण जौहर, विक्की कौशल, मौनी रॉय, कैटरीना कैफ सहित नोरा फतेही, हुमा कुरैशी, दिया मिर्जा, आयुष शर्मा, रेमो डिसूजा जैसे दिग्गज इसके खास मेहमान के रूप में शरीक हुए थे।
फेमिना मिस इंडिया स्टेट विनर के रूप में रेड कारपेट पर जलवे बिखेरतीं सुमन राव -
मिस इंडिया के मंच पर डांस परफॉर्म करती सुमन रॉव। उनको डांस करना बेहद पसंद रहा है।
मिस ब्यूटीफुल हेयर सब-कॉन्टेस्ट के दौरान सुमन राव। -
गरीब परिवार की मदद करतीं सुमन राव। उन्होंने इस परिवार को खाने के कई सारे पैकेट्स देकर उनकी सहायता कीं थीं।