मंगलवार रात को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के पिता कर्नल रमेशचंद्र छिब्बर का निधन हो गया। दिल्ली के एस्कोर्ट हॉस्पिटल में कर्नल छिब्बर ने आखिरी सांस ली। -
यह दुखद सूचना मिलते ही गौरी और शाहरुख मंगलवार रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर बुधवार सुबह दाह-संस्कार किया गया।
दाह संस्कार के समय बेटी गौरी, दामाद शाहरुख खान के आलावा करण जौहर भी श्मशान घाट पर मौजूद थे। -
शाहरुख खान और उनकी सांस सविता छिब्बर श्मशान घाट पर ।
-
गौरी खान अपने पिता के बेहद करीब थी।
-
शाहरुख खान की अपने ससुर रमेश छिब्बर के साथ एक खास पिक्चर।
-
शाहरुख ने साल 1991 में गौरी से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। शादी के करीब एक साल बाद शाहरुख ने बॉलिवुड में कदम रखा।
-
शाहरुख अपने परिवार के साथ ईद मनाते हुए। पिक्चर में पत्नी गौरी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना साथ में नजर आ रहे हैं।
-
शाहरुख अपने बेटे आर्यन के साथ, आर्यन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं।
-
साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल जीतने पर जश्न मनाते शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना।
-
शाहरुख अपने सबसे छोटे बेडे अबराम के साथ बीच पर फुर्सत के पलों में खेलते हुए।