-
बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण यानी लकी का किरदार निभाया था। (Source: Still from Film)
-
लंबे बालों और कूल अंदाज वाले जायद को फैंस ने खूब पसंद किया था। हालांकि, फिल्म के सेट पर फराह खान उन पर खूब चिल्लाई थीं, यहां तक कि जायद को फराह से गालियां भी पड़ी और उन पर फिल्म मेकर ने चप्पल भी फेंकी थी। (Source: Still from Film)
-
जायद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सेट पर कट चिल्लाने के बाद फराह को गुस्सा आ गया। जायद ने बताया कि काफी ऊंचाई पर वो लोग शूटिंग कर रहे थे, इसलिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। (Source: @itszayedkhan/instagram)
-
जायद ने बताया कि फिल्म के पॉपुलर वन-टेक सॉन्ग ‘चले जैसे हवाएं’ को शूट करना काफी मुश्किलों भरा रहा था। इस गाने को 400 फीट की ऊंचाई पर शूट किया जा रहा था और कुछ भी डिजिटल नहीं था। (Source: Still from Film)
-
जायद ने कहा, “ऐसा नहीं था कि ‘जितने भी टेक चाहिए, ले लो!’ सेट पर एक डिसिप्लिन था। इसके अलावा हम हाई एल्टीट्यूड पर थे।” जायद ने बताया कि एक टेक देने के बाद हालत खराब हो जाती थी और फराह ये पूरा गाना एक टेक में खत्म करना चाहती थीं। (Source: @itszayedkhan/instagram)
-
शूटिंग के दौरान उनके साथ हुए हादसे को याद करते हुए जायद ने बताया, “मुझे याद है कि शूटिंग के दौरान कैमरे ने अमृता राव को कैप्चर कर लिया था और वह मेरी तरफ आ रहा था, कैमरा मेरी तरफ घूमा और तभी मेरे बगल में डांस करने वालों में से एक गिर गया। वह इतना थक गया था कि उसे दौरा पड़ गया था।” (Source: @itszayedkhan/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता था कि क्या करूं। मैंने परफॉर्म करना शुरू किया लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस बच्चे के ऊपर डांस करना होगा। मुझे कुछ सूझा नहीं तो मैंने ‘कट’ बोल दिया। इस बात पर फराह खान मुझसे बहुत ज्यादा चिढ़ गई थीं। (Source: @itszayedkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: मई में OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज) -
जायद ने आगे बताया, “फराह को बहुत गुस्सा आया, उन्होंने मुझे गाली दी और अपनी चप्पल भी मुझ पर फेंक दी। मैंने उनसे कहा, ‘तुम मुझसे कैसे उम्मीद कर सकते हो कि मैं किसी मरने वाले के ऊपर डांस करूं यार।’ वह इसके बाद चिल्लाने लगी थी, ‘आप मेरे ब्लडी सेट पर कट नहीं कह सकते मैं कहूंगी कट’।” (Source: @itszayedkhan/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि लास्ट में यूनिट के मेंम्बर्स को लास्ट में पता चला कि वो बेचारा आदमी लेटा हुआ है। उसे बचा लिया गया। फिर हमने इसे फिर से किया और ये बहुत आसानी से हो गया। (Source: @itszayedkhan/instagram)
-
बता दें, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मैं हूं ना को फराह ने अपने निर्देशन में पहली बार लिखा और निर्देशित किया था। फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद हैं। इस फिल्म को पश्चिम बंगाल के सेंट पॉल स्कूल में फिल्माया गया था। (Source: Still from Film)
-
जायद ने ‘मैं हूं ना’ के अलावा फिल्म ‘शब्द’ और ‘दस’ में अपने रोल को लेकर खूब प्रसिद्धि पाई थी। उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘हासिल’ में देखा गया था। जायद लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन फिल्मों में वापसी के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘द फिल्म दैट नेवर वाज’ में नजर आएंगे। (Source: @itszayedkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: डेटिंग से पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को भेजा था ऑक्वर्ड मैसेज, पहली मुलाकात में हील्स को लेकर कही थी ये बात)