-   साल 2004 में आयी फिल्म जूली का सीक्वेल बनाया जा रहा है। इस फिल्म में दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी मुख्य किरदार की भूमिका में नज़र आने वाली है। (source – social media) 
-  हाल ही में लक्ष्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी कुछ आकर्षक फोटो साझा की हैं। (source – social media) 
-  फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि 'जल्द आ रही हूं, फिल्म जूली 2 में मेरी फर्स्ट लुक फोटो। बता दे की राय लक्ष्मी ने फिल्म के लिए अपना 15 किलो वजन कम किया है (source – social media) 
-  अब इसके बाद हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर फोलो कर रहे है। प्रशंसक उनकी और फोटोज देखने के लिए उत्साहित हैं। (source – social media) 
-  नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म 'जूली' 2004 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में नेहा ने अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से सभी को चकित कर दिया था। (source – social media) 
- फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली हो, लेकिन चर्चा जरूर मिली। फिल्म के निर्देशक दीपक शिवदासनी 13 साल बाद अब फिल्म का सीक्वेल 'जूली 2' बनाने जा रहे हैं। (source – social media) 
-  फिल्म में दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाली हैं। उनके साथ फिल्म में रवि किशन और यूरी सूरी भी हैं। (source – social media) 
-  बतौर अभिनेत्री यह उनकी 50वीं फिल्म है। इसके साथ ही इस फिल्म के साथ वे बॉलीवुड में भी इंट्री कर रहीं हैं। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में उन्होंने छोटी सी भूमिका अदा की थी। (source – social media) 
-  जूली 2 में राय लक्ष्मी बेहद आकर्षक नजर आएंगी। इसलिए उनके आउटफिट्स पर खासी मेहनत की गई है। (source – social media)