इनटोलरेंस पर दिए बयान के बाद एक के बाद एक प्रतिक्रियाओं का शिकार हो रहे आमिर खान अपमी अपकमिंग मूवी दंगल के लिए लुधियाना पहुंच गए हैं। खबर मिली है कि आमिर के लुधियाना पहुंचने से पहले शिव सैनिकों ने होटल के बाहर प्रदर्शन किया। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर लिए थे। आमिर होटल के जिस रूम में रुके हैं, उस फ्लोर के सभी कमरे खाली करा दिए गए हैं। (Source: Express Photo by Gurmeet Singh) -
तस्वीर में आमिर खान शहर के साथ शहर के वकील और पुलिस ऑफीसर हैं। शिवसैनिकों को प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शहर के डीसीपी और एसीपी होटल पहुंचे। (Source: Express Photo by Gurmeet Singh)
शहर के वकील द्वारा दी गई पुस्तक "German Indian Law" को गौर से पढ़ते आमिर। (Source: Express Photo by Gurmeet Singh) "German Indian Law" किताब के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में वकील से वार्तालाप करते आमिर। (Source: Express Photo by Gurmeet Singh) -
आमिर से हैंड शेक करते शहर के वकील। (Source: Express Photo by Gurmeet Singh)