Valentine’s day पर साथ होंगे कैटरीना-रणबीर, तो अनुष्का-विराट के बीच होगी दूरी, लेकिन जानें सोनम का प्लान
इन दिनो बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर वेलेन्टाइन को सेलिब्रेट करने का जमकर खुमार चढ़ा है। जहां कुछ बॉलीवुड कपल्स नई-नई जगह पर इस ऑकेजन को मनाने की तैयारी में है, तो वहीं कुछ सिंगल ही सेलिब्रेट करेंगे।
इन दिनो बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर वेलेन्टाइन को सेलिब्रेट करने का जमकर खुमार चढ़ा है। जहां कुछ बॉलीवुड कपल्स नई-नई जगह पर इस ऑकेजन को मनाने की तैयारी में है, तो वहीं कुछ सिंगल ही सेलिब्रेट करेंगे। हाल ही एक दूसरे से अलग हुए रणबीर-कैटरीना वैलेंटाइन को एक साथ सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। हालांकि हाल ही दोनों ऑटो एक्स्पो में नजर आए थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे इग्नोर किया। लेकिन साथ में सेलिब्रेट करने की बात को सुनकर आप चौंक गए ना।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ वैलेनटाइन डे एक साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं लेकिन अकेले नहीं जग्गा जासूस की पूरी टीम के साथ। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस के लिए अगले एक हफ्ते तक शूट करेंगे, वैलेनटाइन डे वाले दिन भी। हो सकता है दोनों के बीच दूरियां कुछ कम हो जाएं।
लेकिन वहीं दूसरी ओर ये भी खबरें आ रही हैं कि कैटरीना अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगी। वैसे तो सिद्धार्थ के अफेयर के चर्चे यूं तो आलिया भट्ट के साथ सुनने को मिलते हैं वाबजूद इसके वे अपना वैलेंटाइन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि किसी सीनियर एक्ट्रेस के साथ सेलिब्रेट करेंगे। जी हां, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वेलेंटाइंस डे पर उनका कोई खास प्लान नहीं है और वह इस दिन को अपनी आनी वाली फिल्म बार बार देखो की शूटिंग करते हुए सह-अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ बिताएंगे।
हर क्रिकेट पिच अपने लवर विराट को Best of Luck बोलने वाली गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा आने वाली 14 फरवरी को उनकी Valentine न बनें। क्योंकि इन दिनों जहां अनुष्का सुल्तान की शूटिंग में बिजी हैं, तो दूसरी तरफ विराट कोहली इन दिनों अपने सिंगल स्टेट्स पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट एक पार्टी में लोगों के बीच यह कहते दिखे कि वह एक कंट्रोलिंग गर्लफ्रैंड के बीच तन्हा हैं। गौरतलब है कि हाल ही दोनों के अलग होने की खबर आई थी। ब्रेकअप के बाद से विराट लगातार एक के बाद एक फोटो इंटाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही विराट ने अंगद बेदी की बर्थडे एंजॉय की, जिसमें कोहली अचानक डांस फ्लोर आए और दूसरे गेस्ट के साथ नाचने लगे। नाचते हुए बोले कि ‘मैं सिंगल हूं, चलो डांस करते हैं|’ लिहाजा यही वो वजह है कि अब विराट अनुष्का के साथ वैलेंटाइन वीक में साथ नहीं दिखाई देंगे।
पिछले साल के वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए जहां दीपिका अपने ब्यॉयफ्रेंड से मिलने के लिए गुड़गांव आईं थी, तो इस बार रणवीर इस बार दीपू से मिलने के लिए टोरंटो पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनो अपनी हॉलीवुड फिल्म XxX द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त है। जिसके चलते वे मुंबई नहीं आ सकीं। ऐसे में रणवीर वेलेन्टाइन मनाने और अपनी गर्ल्फ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए टोरंटो पहुंच गए हैं।
बात अगर सोनम कपूर की करें तो वे इस बार नीरजा के को-स्टार और क्रू मेंबर्स के साथ दिल्ली में इस खास दिन को एंजॉय करेंगीा। फिल्म प्रमोशन के दौरान जब उनके इस दिन की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका वैलेंटाइन को सेलिब्रेट करने का कोई खास प्लान नहीं है और न ही उनकी लाइफ में कोई स्पेशल है। इसलिए वे फिल्म को प्रमोशन करने के साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट करेंगी।